शाजापुर में भादो के दूसरे सोमवार को महादेव लाव-लश्कर के साथ भक्तों को दर्शन देंगे। नदी के दूसरी ओर आशियाने वाली इस एकमात्र सवारी के लिए मंदिर समिति ने पूरी तैयारी कर ली है।
.
नीलकंठ भगवान महादेव की शाही सवारी की शुरुआत गरासिया घाट स्थित सोमवार दोपहर 4 बजे से होगी। इसमें पूर्व महादेव का आकर्षक श्रृंगार होगा। इसके बाद महाआरती कर महादेव पालकी में विराजित आपके नगर की यात्रा पर निकलेंगे। सवारी में जहां भक्तों का लाव-लश्कर होगा तो आकर्षक हुंकारियां, बैंड, ढोल आदि के माध्यम से महादेव की स्तुति होगी।
यहां महादेव की शाही सवारी के दर्शन के लिए भी सदकों पर भक्तों का जत्था होगा और जगह-जगह महादेव की आरती कर उनका आशीर्वाद लेने के लिए भक्त आतुर हैं। सवारी मार्ग से आगमन के बाद रात को सवारी फिर से मंदिर प्रवेश द्वार से यहां महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
ये आकर्षण आकर्षण का केंद्र
पालकी मुख्य आकर्षण का केंद्र, इसके साथ ही घुंघराले, ढोल, भगोरिया नृत्य पार्टी, संगीत बैंड सुंदराबाद, भोलेनाथ की धुनी, झांझ पार्टी, डमरू मंडली, बग्गी, पुष्पवर्षा करने वाली तोप भी सवारी में आकर्षण के रूप में शामिल हैं। इसके अलावा मंदिर समिति द्वारा रथ निर्माण के लिए वृहद स्तर पर भी व्यवस्था की गई है।