Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलाश कुत्ते से नुचवाने वाले सिपाही अभी भी चौकी पर: बदायूं...

लाश कुत्ते से नुचवाने वाले सिपाही अभी भी चौकी पर: बदायूं में लाइन हाजिर के आदेश के बाद भी नहीं गए पुलिस लाइन, एक छुट्टी पर – Badaun News


बदायूंकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

लाश कुत्ते से नुचवाने वाले सिपाही अभी भी चौकी पर।

बदायूं में पोस्टमार्टम को आई अज्ञात लाश को कुत्ते से नुचवाने के जिम्मेदार सिपाहियों पर हुई लाइन हाजिर की कार्रवाई फिलहाल बेअसर है।

दोनों सिपाही अभी भी कछला पुलिस चौकी पर ही तैनात हैं और रवानगी नहीं कराई है। एक सिपाही छोटू भार्गव छुट्टी पर चला गया है। चर्चा है कि अब दोनों राजनैतिक आकाओं की शरण में पहुंचे हैं, ताकि पोस्टिंग से न हटें।

दरअसल, उझानी कोतवाली की कछला चौकी पर तैनात सिपाही छोटू भार्गव और विकास वैसला को एसएसपी डॊ. ब्रजेश सिंह ने शनिवार को लाइन हाजिर कर दिया था। यह कार्रवाई सीओ उझानी शक्ति सिंह की रिपोर्ट के आधार पर की गई थी।

वहीं चार दिन बाद भी सिपाहियों ने पुलिस लाइन में आमद दर्ज नहीं कराई। बल्कि कछला चौकी पर ही तैनात बताए जा रहे हैं। इनमें एक लापरवाह सिपाही छोटू भार्गव छुट्टी लेकर चला गया है। कुल मिलाकर इस पूरे मामले पर मिट्टी डालते हुए दोनों सिपाही कछला चौकी पर ही टिके रहने की कोशिश में हैं।

ये था मामला

उझानी कोतवाली के कछला गंगा घाट पर 12 अप्रैल को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। 16 अप्रैल को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जबकि बाद में पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात स्टाफ ने शव सिपाहियों को सौंप दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कछला चौकी पर तैनात कांस्टेबल विकास बैसला और छोटू भार्गव भेजे गए थे।

लापरवाही का आलम ये रहा कि दोनों कांस्टेबल शव को वहीं छोड़कर कहीं चले गए। कांस्टेबलों की गैरमौजूदगी में एक कुत्ता वहां पहुंचा और शव को नोच-नोचकर खाने लगा। यह दृश्य वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एसएसपी ने सीओ उझानी से जांच कराई तो सिपाहियों पर लगे आरोप साबित हुए थे। इधर, कछला चौकी प्रभारी ने बताया कि वो खुद छुट्टी से लौटे हैं। सिपाही छोटू छुट्टी पर गया है। मामला संज्ञान में है, एसएसपी ने आदेश किया है तो उसका पालन कराया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular