हेलीपैड पर पुलिस जवानों की सलामी लेते सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लाहौल स्पीति में विकास कार्यों के लिए धन की कमी न आने देने की बात की है। उन्होंने बताया कि स्पीति में बौद्ध सर्किट के विकास के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय
.
पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
इस दौरान उन्होंने जनजातीय बजट को लेकर मीडिया में चल रही चर्चाओं पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि लाहौल स्पीति में सभी विकास योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बौद्ध सर्किट के विकास से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
विकास कार्यों को लेकर स्वीकृति देते सीएम सुक्खू।
योजनाओं के आधार पर बजट
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के लिए बजट के आंकड़ों को न देखते हुए लाहौल स्पीति के लिए बजट का प्रावधान योजनाओं के आधार पर किया जा रहा है। योजनाएं विधायक अनुराधा राणा द्वारा उन्हें बताई जा रही हैं, उनके लिए धन उपलब्ध करवाया जा रहा है। लाहौल स्पीति में आने वाले समय में दो हाइड्रो प्रोजेक्ट शैली और मयाड़ में लगने वाले हैं, जिनमें स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ 1 प्रतिशत लाडा की राशि भी इलाके के विकास के लिए मिलेगी।
जल्द चौड़ा होगा उदयपुर-तिंदी-किलाड़ रोड
सीएम ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उदयपुर-तिंदी-किलाड़ रोड की चौड़ीकरण को लेकर एक पत्र लिखा था, जो मंजूर हो गया है और जल्द ही इसका काम शुरू होगा। सीएम ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहला हिमाचल दिवस स्पीति में मनाया था, जबकि इस बार पांगी में मना रहे हैं। जनजातीय क्षेत्रों के लिए बजट की कमी बताना एक राजनीतिक बयानबाजी है।