पुलिस द्वारा काबू किया सीरियल किलर
पंजाब की रोपड़ पुलिस ने एक सनकी सीरियल किलर को काबू किया है। आरोपी ने 18 महीनों में 11 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। वहीं, 10 वारदातें आरोपी ने तीन जिलों में की हैं। आरोपी की पहचान राम सरूप निवासी जिला गढ़शंकर के रूप में हुई है। वह पहले लोगों
.
हत्या के बाद पैर छूकर माफी मांगता था
पुलिस मुताबिक आरोपी वारदात में किसी तरह का हथियार लेकर नहीं जाता था। बल्कि घटना स्थल पर जो भी चीज उसे मिलती थी, उसी चीज का वह प्रयोग कर लोगों को मारता था। आखिर में अपने संतरी रंग के परने से गला दबाकर देखता था कि टारगेट की मौत हुई या नहीं । हत्या के बाद मरने वाले के शव पैर छूकर माफी भी मांगता था। कहता था माफ कर दो मैंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया है।
रोपड़ के एसएसपी गुलनीत खुराना प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए। (फाइल फोटो)
मोबाइल फोन ने खोल दिया आरोपी कार राज
आरोपी कई महीनों से पुलिस के लिए पहेली बना हुआ था, लेकिन उसकी एक गलती ने उसका सारा राज खोल दिया है।राम सरूप ने जब कीरतपुर साहिब के मनिंदर सिंह की हत्या की तो उसका मोबाइल फोन अपने साथ ले गया और उसे किसी ग्राहक को बेच दिया। पुलिस ने जब मनिंदर की हत्या की जांच के दौरान उसके पास पहुंची तो उसने पुलिस को राम सरूप का हुलिया बताया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का स्कैच तैयार कर जगह जगह भेजा। फिर पुलिस ने उसे भरतगढ़ सराय के जंगलों से उसे काबू किया है। आरोपी ने फतेहगढ़ साहिब में दो, सहरिंद पटियाला रोड पर एक, रोपड़ जिले में तीन और एक अन्य वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है।
पुलिस की टीम आरोपी को लेकर लेकर जाते हुए।
परिवार ने दो साल पहले घर से निकाला था
आरोपी लोगों को लिफ्ट लेने के बहाने शिकार बनाता था। आरोपी ने 5 अप्रैल को मुक्कदर सिंह उर्फ बिल्ला निवासी गांव बेगमपुर घनौली की हत्या की थी। मुक्कदर सिंह का शव गांव बड़ा पिंड के पास मिला था। 25 जनवरी को रोपड़ के निरंकारी भवन के पास हरप्रीत सिंह उर्पु सन्नी निवासी जगजीत सिंह की लाश उसकी कार में मिली थी। उसके शव के पीछे धोखेबाज लिखा था। आरोपी शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं। गलत आदतों की वजह से उसे घर से निकाल दिया था। तब से वह घर भी नहीं गया। अपने पास मोबाइल भी नहीं रखता था।