स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच करते हुए डॉक्टर व मौजूद विधायक और डीसी।
लुधियाना जिले में पवेलियन मॉल के पास स्थित 30 बिस्तरों वाले सरकारी अस्पताल में बुधवार को एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला उपायुक्त हिमांशु जैन ने किया। विधायक मदन लाल बग्गा की पहल पर आयोजित शिविर में सैकड़ों लोगो
.
6 महीने पहले लोगों काे किया समर्पित
छह महीने पहले विधायक बग्गा ने क्षेत्र के लोगों को यह अस्पताल समर्पित किया था। अब उन्होंने घोषणा की है कि जल्द ही इस अस्पताल को 50 बिस्तरों तक विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर न जाना पड़े।
शिविर में मौजूद विधायक मदनलाल बग्गा, डीसी व अन्य।
डीसी ने की पहल की सराहना
जिला उपायुक्त हिमांशु जैन ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन में पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने विधायक बग्गा की टीम को लोगों के स्वास्थ्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी।कार्यक्रम में नगर निगम की मेयर इंदरजीत कौर, डिप्टी चेयरमैन राकेश पराशर, पार्षद अमन बग्गा, एडवोकेट गौरव बग्गा सहित उत्तरी क्षेत्र के अन्य पार्षद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।