Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeपंजाबलुधियाना डीसी पर AAP विधायकों ने उठाई उंगलियां: गुरप्रीत के बाद...

लुधियाना डीसी पर AAP विधायकों ने उठाई उंगलियां: गुरप्रीत के बाद अशोक पप्पी भी सामने आए, बोले- प्रशासन की वजह से हारे निगम चुनाव – Ludhiana News


लुधियाना नगर निगम चुनाव में अपनी पत्नी की हार के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पराशर पप्पी ने भी प्रशासन पर सवाल खड़े करते डीसी को जिम्मेदार ठहराया है। पहले विधायक गुरप्रीत गोगी भी डीसी को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं, वहीं अब एमएलए अशोक पप्पी और मदन

.

आम आदमी पार्टी के चार विधायकों में से दो विधायकों के बेटे तो चुनाव जीत गए, लेकिन दो विधायकों जिनमें अशोक पराशर पप्पी और गुरप्रीत गोगी की पत्नियां चुनाव हार गई। वहीं, आम आदमी पार्टी विधायक अशोक पप्पी और गुरप्रीत गोगी ने अपनी पत्नी की चुनाव में हुई हार का सारा ठिकरा लुधियाना के डीसी जतिंदर जोरवाल के सिर फोड़ा है। उनका कहना है कि उनकी पत्नी की हार के लिए डीसी जिम्मेदार हैं और इस बाबत वह जल्द ही वह सीएम भगवंत मान से भी मिलेंगे।

विधायक बोले- वोटर सूचियों से नाम था गायब

आम आदमी पार्टी विधायक अशोक पप्पी और गुरप्रीत गोगी ने कहा कि 21 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव थे, तब उनके हलके में सैकडों वोटरों के नाम ही वोटर सूची से गायब थे। हैरानी तो उस समय हुई जब उन्हें पता लगा की जो लोग मर चुके हैं, उनका नाम तो वोटर सूची में नाम था लेकिन जो लोग जिंदा है, उनके वोटर सूची से गायब हैं। लोग बार-बार उन्हें फोन करते रहे, और वोटर सूची से लोगों के नाम ना होने के कारण वह वोट डालने से वंचित रह गए।

विधायक अशोक पप्पी

2023 की सूची के मुताबिक करवाए इलेक्शन

विधायक पप्पी ने कहा कि नगर निगम चुनाव 2023 की वोटर सूची के मुताबिक करवाए गए है, जबकि 2024 में बनी सूची के अनुसार चुनाव होने चाहिए थे। क्योंकि उनके हलके में ही 2024 में हजारों नई वोटें बनी थी और इस बाबत वह डीसी से भी मिले थे, लेकिन डीसी ने 2024 के मुताबिक वोट करवाने से साफ इनकार कर दिया था। गोगी ने कहा कि उनकी पत्नी मात्र 80 वोटों से चुनाव हारी, और वोट डालने वाले तो सैकड़ों लोग वोट डालने से वंचित रह गए, इसके लिए कौन जिम्मेदार है। अगर वोटर सूची सही होती तो उनकी पत्नी चुनाव जीत जाती।

पार्टी को भी हुआ सीटों का काफी नुकसान

आम आदमी पार्टी विधायक गोगी और पप्पी ने कहा कि वोटर सूची गलत होने का खामियाजा न केवल उन्हें ही, नहीं बल्कि पार्टी को भी भुगतना पड़ा। अगर 2024 की वोटर सूची के मुताबिक चुनाव होते तो पार्टी लुधियाना में 70 से ज्यादा वार्ड सीटें जीत सकती थी।

विधायक मदन लाल बग्गा

विधायक मदन लाल बग्गा

बग्गा बोले- जो लिस्ट हमें दी वो गलत थी

वहीं, विधायक मदन लाल बग्गा और उनके बेटे अमन बग्गा एमसी ने भी कहा कि जो वोटर लिस्ट हमें दी गई थी और जो लिस्ट वोटिंग के दिन थी उनके फर्क था, जिस कारण पार्टी को सीटों का काफ़ी नुकसान उठाना पड़ा, इसकी जांच कराई जाएगी।

विधायक गुरप्रीत गोगी

विधायक गुरप्रीत गोगी

टाइम भी बहुत गलत था- गोगी

विधायक गोगी ने कहा कि मतदान करने के लिए सुबह 7 से शाम 4 बजे तक का टाइम दिया था, वो भी बहुत ग़लत था। क्योंकि सर्दी में सुबह-सुबह कोई नहीं आता। मतदाताओं के सुबह के वक्त मतदान केंद्रों पर ना पहुंचना भी नुकसान का कारण है।

एमएलए अशोक पप्पी और गोगी ने कहा कि जल्द ही वह इस सारी त्रुटियों को लेकर सीएम भगवंत मान से मुलाकात करेंगे। वोटर लिस्ट गलत जारी करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी सीएम से की जाएगी।

डीसी ने नहीं उठाया फोन इस बारे में जब डीसी जतिंदर जोरवाल से उनका पक्ष लेने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बार-बार कॉल करने के बावजूद उन्होंने कॉल अटेंड नहीं की।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular