Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeपंजाबलुधियाना पुलिस का 6 ड्रग तस्करों पर एक्शन: नशा बेचकर बनाई...

लुधियाना पुलिस का 6 ड्रग तस्करों पर एक्शन: नशा बेचकर बनाई 3.93 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, फ्रिज करवाने की प्रक्रिया शुरू – Ludhiana News



नशा तस्कर की जायदाद पर पोस्टर लगवाते हुए ACP गुरइकबाल सिंह।

लुधियाना में आज ACP गुरइकबाल सिंह की अगुआई में 6 नशा तस्करों की कुल 3.93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी पुलिस ने जब्त कर ली है। नशा तस्करों के घरों के बाहर पुलिस ने पोस्टर चिपका दिए हैं।

.

बोले ACP गुरइकबाल सिंह

ACP गुरइकबाल सिंह ने कहा कि थाना सदर ने आरोपी खजान सिंह से 21 अप्रैल को 60 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि आरोपी खजान सिंह ने नशा बेचकर सिधवा बेट इलाके के गांव तलवाड़ा में 210 वर्ग गज का मकान बनाया, जिसकी कीमत 24 लाख रुपए है।

इसी तरह आरोपी गुरजंट सिंह और जसप्रीत सिंह के खिलाफ 7 अक्टूबर 2023 को थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों से पुलिस को 52 किलो चूरापोस्त मिली थी। आरोपी गुरजंट ने गांव टिब्बा जिला संगरुर में नशा बेचतर करीब 7 बीघा खेती की जमीन, एक 300 वर्ग गज का रिहायशी मकान गांव झोरड़ा जिला लुधियाना में बनाया है। जिसकी कीमत 1,21,50,000 है।

आरोपी बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की, प्रदीप सिंह और जसवीर सिंह के खिलाफ 4 अगस्त 2023 को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। आरोपियों से पुलिस को 55 किलोग्राम चूरापोस्त मिला था। जांच के बाद पता चला कि तस्कर बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की द्वारा नशा बेचकर 2 एकड़ खेती की जमीन, 10 मरले रिहायशी मकान गांव कोकरी बैनीवाल जिला मोगा में बनाया गया है।

नशा तस्कर प्रदीप सिंह ने 8 बिसवे का रिहायशी मकान गांव कुलार जिला लुधियाना और नशा तस्कर जसवीर सिंह ने नशा बेच कर गांव भिंडर कलां में 0.95 एकड़ का रिहायशी मकान बनाया है। जिसकी कीमत 2,48,24,798 है। आरोपियों की जायदादों को फ्रिज करने की भी पुलिस तैयारी कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular