Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeपंजाबलुधियाना में अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम: दलित समाज ने किया शहर बंद...

लुधियाना में अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम: दलित समाज ने किया शहर बंद का आह्वान, अंबेडकर प्रतिमा विवाद में दोषियों पर NSA लगाने की मांग – Ludhiana News


अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम करते प्रदर्शनकारी।

लुधियाना के दलित समुदाय ने मंगलवार को अमृतसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अपमान के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर-दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया।

.

वहीं विजय दानव के नेतृत्व में घंटाघर चौक पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने विरोध मार्च निकाला और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

बाजार में पुलिसकर्मियों की तैनाती।

दोषियों पर NSA लगाने की मांग

दलित समुदाय के नेता यशपाल चौधरी और विजय दानव ने घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में सभी को समान अधिकार दिए हैं और उनकी प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ अक्षम्य है।

बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले।

बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले।

शहर में बंद का खास असर नहीं

हालांकि दलित समुदाय द्वारा किए गए बंद के आह्वान का शहर में कोई खास असर नहीं दिखा। व्यापारिक प्रतिष्ठान और बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे। प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular