Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeपंजाबलुधियाना में आज मार्केट कमेटी चेयरमेन संभालेंगे चार्ज: ओवरचार्जिंग और गुंडा...

लुधियाना में आज मार्केट कमेटी चेयरमेन संभालेंगे चार्ज: ओवरचार्जिंग और गुंडा टेक्स रोकना बड़ी चुनौती;कई बार ठेकेदार का हो चुका विरोध,एक्शन के इंतजार में लोग – Ludhiana News


सब्जी मंडी में चल रहे ओवर चार्जिंग के बारा जानकारी देता केले का कारोबार करने वाला युवक।

पंजाब के लुधियाना में आज मार्केट कमेटी के चेयरमेन गुरजीत सिंह गिल पदभार संभालेगे। विशेष तौर पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया और मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध भी शामिल रहेंगे। यहां बता दें कि सब्जी मंडी में सबसे बड़ी शहर के लोगों के लिए जो समस्या बनी

.

गुंडा टैक्स बंद करवाना और ओवर चार्ज करने वाले ठेकेदारों का ठेका रद्द करना बड़ी चुनौती

पार्किंग जिस किसी ठेकेदार के पास जाती वह मंडी में सब्जी खरीदने आने वाले लोगों से ओवर चार्जिंग शुरू कर देता है। मंडी में कुछ ऐसे लोग भी है जो किसी न किसी राजनेता का नाम लेकर गुंडा टैक्स वसूलते है।

नए चेयरमेन गुरजीत सिंह गिल के लिए गुंडा टैक्स को बंद करवाना और ओवर चार्जिंग करने वाले ठेकेदारों के ठेके रद्द करना बड़ी चुनौती होगी।

इन रेटों के मुताबिक लोग दे पैसे।

3 दिन से मंडी में चल रहा ओवर चार्ज का विवाद

बता दें पिछले 3 दिन से सब्जी मंडी में रोजाना ओवर चार्जिंग को लेकर विवाद चल रहा है। रोजाना लोगों के साथ पार्किंग ठेकेदार और उसके करिंदों की बहसबाजी होती है। कई फड्ड चलाने वाले भी ओवर चार्जिंग का विरोध कर चुके है लेकिन लोगों की कही सुनवाई नहीं हो रही। कई बार मंडी के प्रधान या अन्य गणमान्यों को भी आढ़ती आदि ने शिकायत की लेकिन अभी तक ओवर चार्जिंग की समस्या का हल नहीं निकला।

सब्जी मंडी के गणमान्यों को ओवर चार्जिंग की जानकारी देते फड लगाने वाले लोग।

सब्जी मंडी के गणमान्यों को ओवर चार्जिंग की जानकारी देते फड लगाने वाले लोग।

सूत्रों मुताबिक पता चला है कि आज मार्केट कमेटी के चेयरमैन से मिलकर लोग ओवर चार्जिंग का मुद्दा उठाएंगे ताकि मंडी में लोगों से बढ़ रही लूट को रोका जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular