Monday, April 21, 2025
Monday, April 21, 2025
Homeपंजाबलुधियाना में आज वक्फ बोर्ड संशोधन बिल खिलाफ धरना: मुस्लिम समुदाय...

लुधियाना में आज वक्फ बोर्ड संशोधन बिल खिलाफ धरना: मुस्लिम समुदाय देगा डी.सी को मांग पत्र,केन्द्र सरकार खिलाफ करेंगे नारेबाजी – Ludhiana News


वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ रोष हाजिर करते मुस्लिम समुदाय के लोग। (पुरानी तस्वीर)

पंजाब के लुधियाना में आज मुस्लिम समुदाय के लोग भारत नगर चौक में इक्ट्ठे होंगे। केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाएगी। वक्फ बोर्ड के बिल को लोकसभा में संशोधित किया गया है उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।

.

धरने की अगुआई मुस्लिम समुदाय के नेता खालिद अली करेंगे। बड़ी संख्या में मुस्लिम भाईचारा इस धरने में शिरकत करेगा। सुरक्षा के मद्देनजर जिला पुलिस ने भी पुख्ता प्रबंध किए है। भारत नगर चौक से डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर तक मार्च भी निकाला जाएगा। जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा जाएगा।

वक्फ बिल लाने का सरकार का उद्देश्य क्या है?

8 अगस्त, 2024 को लोकसभा में दो बिल, वक्फ (संशोधन) बिल, 2024 और मुसलमान वक्फ (निरसन) बिल, 2024 पेश किए गए। इनका मकसद वक्फ बोर्ड के काम को सुव्यवस्थित और वक्फ की प्रॉपर्टीज का बेहतर मैनेजमेंट करना है।

वक्फ (संशोधन) बिल, 2024 का मकसद वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करना है, ताकि वक्फ संपत्तियों के रेगुलेशन और मैनेजमेंट में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का समाधान किया जा सके। संशोधन विधेयक का उद्देश्य देश में वक्फ संपत्तियों के मैनेजमेंट में सुधार करना है। इसका मकसद पिछले कानून की खामियों को दूर करना और अधिनियम का नाम बदलने जैसे बदलाव करके वक्फ बोर्डों की कार्यकुशलता को बेहतर करना भी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular