मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल।
लुधियाना में आज 1 अप्रैल को CM भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पहुंच रहे हैं। फिरोजपुर रोड पर वह होटल किंग्स विल्ला में प्रदेश लीडरशिप के साथ उप-चुनाव को लेकर मीटिंग करेंगे।
.
मीटिंग करीब 2 से 3 घंटे तक चलेगी। 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल घुमार मंडी में नशे के खिलाफ रैली भी करेंगे। रैली के बाद वह इंडोर स्टेडियम में छात्रों के साथ मिलनी करेंगे। 3 अप्रैल को आईटीआई कालेज में नई मशीनों को देखेंगे।
कांग्रेस और भाजपा भी जल्द करेंगी उम्मीदवार घोषित
बता दें CM मान और केजरीवाल की शहर में लगातार फेरियां लग रही है जिस कारण अब कांग्रेस और भाजपा भी एक्टिव हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी के हल्का पश्चमी से प्रबल दावेदार भारत भूषण आशु ने बीते दिन प्रदेश लीडरशिप के साथ सिटी में उप-चुनाव की तैयारी लेकर बैठक की थी। इस मीटिंग में विधायक प्रगट सिंह ने सीएम मान और अरविंद केजरीवाल को खूब निशाना बनाया था।
बात करें की भाजपा भी करीब 4 नाम पूर्व डीएसपी बलविंदर सिंह सेखो, जीवन गुप्ता, एडवोकेटे बिक्रम सिंह सिद्धू और अशोक मित्तल पर मंथन कर रही जिन्हें वह टिकट दे सकते है। फिलहाल भाजपा और कांग्रेस अभी उप-चुनाव की अंदरखाते तैयारी कर रहे है।