कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा।
पंजाब के लुधियाना में जल्द उप-चुनाव होने जा रहे है। जल्द चुनाव आयोग तारिख की घोषणा कर देगा। चुनाव से पहले ही कांग्रेस और आप उम्मीदवार एक दूसरे पर सोशल मीडिया के जरिए तंज कस रहे है। शहर के प्रोजेक्टों पर क्रेडिट वार रील बनाकर लिया जा रहा है।
.
दरअसल,कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा के सांसद संजीव अरोड़ा को टिकट दिया है। ये दोनों नेता किसी समय एक-दूसरे के काफी करीबी रहे है लेकिन आज सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर रील के जरिए वार कर रहे है।
दोनों नेताओं की सोशल मीडिया टीमें रख रही एक-दूसरे पर नजर
दोनों नेताओं की सोशल मीडिया टीमें गठित है। जो चुनाव की हर गतिविधि और बयानबाजी को फोकस कर रही है। बयानबाजी की रील बनाकर लोगों के बीच जमकर शेयर की जा रही है ताकि प्रतिद्वंद्वी की छवि बिगाड़ी जा सके।
संजीव अरोड़ा लुटेरों के प्रति दिए बयान पर थे घिरे करीब 3 दिन पहले किचलू नगर में एक डिपार्टमेंटल स्टोर में दंपती के साथ हुई लूट मामले में संजीव अरोड़ा ने बयान दिया था कि-लुटेरे क्रिमिनल नहीं लग रहे है। जैसे किसी को तत्काल पैसे की जरूरत होती है। उन्हें लगा कि वहां जाने से कैश मिल जाएगा। हालांकि जान का नुकसान नहीं होना चाहिए।
ऐसे लोग नशेड़ी होते है,जिनका रोज का खर्च 5-7 हजार रुपए होते है। अरोड़ा के इस बयान को आशु की टीम ने किचलू नगर वाले लुटेरे बेचारे शीर्षक से वायरल किया। कांग्रेस के प्रत्येक नेता ने इस रील को अपने फेसबुक स्टोरी पर शेयर किया।
आशु की सोशल मीडिया ने हलवारा एयरपोर्ट और सिधवां पुल शुरू न होने पर आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को सोशल मीडिया पर घेरा और निजी कार पर लगे पुलिस के स्टिकर को वायरल किया।
वहीं हलवारे एयरपोर्ट और सिधवां नहर पर बनाए जा रहे पुल का संजीव अरोड़ा क्रेडिट ले रहे है लेकिन आशु की सोशल मीडिया टीम अरोड़ा के इस क्रेडिट को फीका करने में जुटी है।
30 अप्रैल बीत जाने के बावजूद जब पुल और एयरपोर्ट शुरू नहीं हुआ तो उसकी खबरों की कटिंग जमकर आशु की सोशल मीडिया टीम वायरल कर रही है। वह संजीव अरोड़ा की निजी कार पर लगे पुलिस के स्टिकर मामले में उन्हें सोशल मीडिया पर भी घेर रही है।

संजीव अरोड़ा की सोशल मीडिया ने बनाया पोस्टर।
संजीव अरोड़ा की टीम ने वायरल किए आशु के पोस्टर भारत भूषण आशु अपने गुस्से को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है। संजीव अरोड़ा की टीम ने अब आशु पर तंज कसते हुए पोस्टर वायरल किए है जिसमें लिखा है-ना गुस्सा,ना हंकार संजीव अरोड़ा इस बार। इस तरह के पोस्टर वायरल होने के बाद चुनावी माहौल हलका पश्चमी में बन चुका है।