सरबजिंदर सिंह उर्फ बिट्टू भुल्लर।
पंजाब के लुधियाना में आम आदमी पार्टी के नेता सरबजिंदर सिंह उर्फ बिट्टू भुल्लर पर थाना PAU में पुलिस ने प्लॉट पर कब्जा करने संबंधी पर्चा दर्ज किया है। लुधियाना के वार्ड नंबर 69 से आम आदमी पार्टी की टिकट पर उक्त नेता की पत्नी परमिंदरजीत कौर पार्षद चुना
.
बिट्टू को छुड़वाने कई नेता थाना पहुंचे लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी
बताया जाता है कि यह प्लॉट हंबड़ा रोड से संबंधित है और इस प्लॉट पर जबरन कब्जा करने को लेकर पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से बिट्टू भुल्लर को हवालात में रखा गया है और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं की ओर से मौके पर पहुंचे बिट्टू भुल्लर को थाने से ले जाने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने इस मामले में किसी की नहीं सुनी।
बताया जाता है कि अभी तक इस मामले में आम आदमी पार्टी के एक विधायक की पत्नी, एक पार्षद पति सहित कई नेता थाने में भुल्लर की सिफारिश को पहुंचे थे लेकिन पुलिस की ओर से किसी ने की नहीं सुनी गई। थाना PAU के SHO रजिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर FIR दर्ज की गई है। पुलिस जांच में अभी भी जुटी है।