कुत्तों के हमले के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग।
लुधियाना के गांव मोही में आवारा कुत्तों ने एक 9 वर्षीय बच्चे की जान ले ली। बिहार से अपने दादा-दादी से मिलने आए संजीव शाह पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्चे की गर्दन, कान और शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोच डाला।
.
घटना सोमवार की दोपहर की है। संजीव के दादा शंकर शाह उसे मुल्लांपुर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शंकर शाह और उनकी पत्नी चंदा देवी एक साल पहले बिहार के पश्चिमी चंपारण से मजदूरी के लिए पंजाब आए थे।
रिश्तेदारों के साथ पंजाब आया था
संजीव अपनी मां किशनावती देवी के साथ बिहार में रहता था। कुछ समय पहले उसके पिता मुकेश शाह की मृत्यु हो गई थी। दादा-दादी से मिलने की जिद पर वह रिश्तेदारों के साथ पंजाब आया था। घटना के समय शंकर शाह किसान सरबजीत सिंह के खेत में आलू को बोरियों में भरने का काम कर रहे थे। संजीव खेलते-खेलते पास के गेहूं के खेत में चला गया, जहां कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।
प्रशासन को घटना की सूचना दी गई
थाना सुधार के प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। तहसीलदार हरकीरत सिंह और बीडीपीओ कार्यालय से बलदेव सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए योजना बनाई जा रही है। शाम को मासूम संजीव को गांव मोही के रुडका रोड स्थित श्मशान घाट में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दफनाया गया।
पहले भी दो बच्चों को मौत के घाट उतारा
बता दें कि इस से पहले आदमखोर कुत्तों ने गांव हसनपुर में आंतक मचाया था। जहां आवारा कुत्तों ने दो बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद भैंस के बच्चो को भी खा लिया था। घटना के बाद गांव में दहशत इस कदर फैल गई थी कि गांव के लोग शाम होते ही घरो में घुस जाते थे।
मामलों को लेकर लोगों ने सड़क पर आकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिसके बाद प्रशासन ने कुछ कुत्तों को पकड़ा था