Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeपंजाबलुधियाना में कपड़ा कारोबारी किडनैपिंग का मामला सुलझा: कार में लगे...

लुधियाना में कपड़ा कारोबारी किडनैपिंग का मामला सुलझा: कार में लगे GPS ने पकड़वाए किडनैपर,आज पुलिस कर सकती खुलासा – Ludhiana News



टैक्सटाइल कारोबारी सुजीत दिनकर पाटिल।

पंजाब के लुधियाना में तीन दिन पहले यानी वीरवार की रात जुबली कॉम्प्लेक्स में वकील के पास सेल टेक्स की रिटर्न भरवाने आए गुजरात के टैक्स्टाइल कारोबारी सुजीत दिनकर पाटिल को करीब 5 लोगों ने I20 कार में किडनैप कर लिया था। किडनेपरों को CIA और थाना डिवीजन 2

.

गाड़ी में लगे GPS सिस्टम से पकड़े गए किडनैपर

सूत्रों मुताबिक पता चला है कि कार में लगे GPS सिस्टम की मदद से किडनेपरों की लोकेशन पुलिस को ट्रेस हो गई थी। जिसके बाद किडनैपरों को पुलिस ने दूसरे राज्य में रेड करके दबोचा है। उम्मीद है कि पुलिस आज इस मामले में प्रेस कान्फ्रेंस कर सकती है। वही सीनियर अधिकारियों ने जल्द ही उक्त मामले में खुलासा करने का दावा किया है।

पुलिस ने शुरुआती जांच में कारोबारी के पार्टनर व उसके साथियों पर मामला दर्ज किया कर लिया था। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दूसरे राज्य में छापेमारी कर रही थी।

5 लोग कार में बैठा कर गए थे

जानकारी के अनुसार जनकपुरी बाजार से वीरवार को गुजरात के कारोबारी सुजीत दिनकर पाटिल को 5 लोग I-20 कार में जबरन अपहरण करके ले गए थे। जिसकी सूचना मिलने पर एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन अमनदीप सिंह बराड़, एडीसीपी 1 जे.एस संधू, एसीपी सेंट्रल अनिल भनोट व थाना डिवीजन 2 व सीआईए 1 की पुलिस मौके पर पुहंची थी। पुलिस ने घटनास्थल पर से मिली सीसीटीवी कैमरों की फोटोज कब्जे में लेकर कारोबारी के पार्टनर राजिंदर बाई व उसके साथियों पर मामला दर्ज किया।

सेफ सिटी कैमरों की भी पुलिस ने ली मदद घटनास्थल से पुलिस को मिले आरोपियों की कार के नंबर को ट्रेस करते हुए पुलिस सेफ सिटी के कैमरो की मदद से दिल्ली रोड की तरफ पुहंची। जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें दूसरे राज्यो में दबिश देने के लिए निकली। पुलिस आरोपियों तक उनकी कार में लगे जीपीएस सिस्टम की लोकेशन से पहुंची।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular