कुत्ते के हमले से घायल हुआ बच्चा
लुधियाना में ट्यूशन पढ़कर वापस घर आ रहे एक 9 साल के बच्चे को कुत्ते ने नोच डाला। कुत्तों ने बच्चे का एक गाल बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। बच्चे का शोर सुनकर आस पास के लोगो ने बच्चे को कुत्ते के चंगुल से बचाया। घटना का पता चलते ही परिजन बच्चे को लेकर अ
.
घायल हुए बच्चे की पहचान राजबीर निवासी टिब्बा रोड लुधियाना के रूप में हुई है। बच्चे के पिता सोनू ने बताया कि वह साइकिल का काम करता है। उसका 9 साल का बेटा स्कूल से आने के बाद ट्यूशन पढ़ने गया था। दोपहर को जब वह ट्यूशन से वापस आ रहा था तो गली में एक कुत्ते ने उस के बेटे को दबोच लिया।
इस दौरान कुत्ते ने उसके बेटे के चेहरे की एक साइड बुरी तरह से नोच डाली। यह देख गली के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उसके बेटे को बचाकर उसे सूचना दी। जिसके बाद वह बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां बच्चे का इलाज हो रहा है। पीड़ित पिता ने बताया कि घटना के बाद से बच्चा इतना सहमा हुआ है कि ना तो कुछ बोल रहा है ना ही कुछ खा पी रहा है।