पुलिस की गिरफ्त में तीनों युवक।
पंजाब के लुधियाना जिले में तलवार लेकर बाइक पर स्टंटबाजी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा। प
.
तीनों युवक बाइक पर थे सवार
जानकारी के अनुसार वीडियो फिरोजपुर रोड का था। इसमें तीन युवक एक बाइक पर सवार थे। पीछे बैठे युवक के हाथ में तलवार थी, जिसे वह लगातार लहरा रहा था। युवकों ने न तो हेलमेट पहना था और न ही ट्रैफिक नियमों का पालन किया। एक राहगीर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
एसीपी जतिंदरपाल सिंह जानकारी देते हुए।
पहचान के बाद भेजे जेल
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उच्चाधिकारियों ने युवकों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई। एसीपी जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि तीनों युवकों को पहचान के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्टंटबाजी कर माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है।