लुधियाना देहात की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत अलग अलग जगहों से तीन तस्करों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों से नशीली गोलियां व हेरोइन बरामद की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर लिया आरोपियों की पहचान सुरज
.
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 80 नशीली गोलियां व 12 ग्राम हेरोइन बरामद की है
गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड
पहले मामले चौकी भूदडी के एएसआई मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त कर रही थी। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सुरजन सिंह उर्फ सूडी काफी समय से नशा तस्करी का धंधा कर रहा है, जोकि गांव भूदड़ी से हबड़ा रोड पर बने पेट्रोल पंप के साथ खेतों में बनी मोटर पर खड़े होकर नशीली गोलियां बेच रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर रेड कर आरोपी को पकड़ लिया, इस दौरान पुलिस को आरोपी से 50 नशीली गोलियां बरामद की।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
पैदल ही सप्लाई करने जा रहा था
वहीं दूसरे मामले में एएसआई सुखमंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम बस स्टैड गांव गिद्दडविड़ि में चैकिंग कर रही थी। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जसमेल सिंह हेरोइन व नशे की गोलियों का कारोबार पिछले काफी समय से करता आ रहा है। वह अपने घर से पैदल ही हेरोइन व नशीली गोलियों की सप्लाई के लिए खोलिया वाला पुल मलासिया बाझन की तरफ आ रहा है।
पुलिस ने सूचना मिलते ही गांव अबूपुरा नजदीक ड्रेन पुल पर नाकाबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस को आरोपी से 5 ग्राम हेरोइन व 30 नशीली गोलियां बरामद हो गई।
पुलिस ने नाकाबंदी कर दबोचा
एएसआई सुखमंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गांव आबूपुरा के बस स्टैड में चैकिंग अभियान चला रही थी। गुप्त सूचना मिली कि आरोपी कुलविंदर सिंह हेरोइन आदि नशे का काम करता है, जोकि हेरोइन की सप्लाई के लिए मधेपुर से शफीपुरा की तरफ पैदल ही जा रहा है। पुलिस ने सूचना मिलते ही रास्ते में नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस को आरोपी से 7 ग्राम हेरोइन बरामद हो गई।
जानकारी देते हुए एएसआई सुखमंदर सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में पिछले काफी समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के कुल गहना के रूप में हुई है।