लुधियाना में दो चोरों ने दुकान के पीछे का दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद करीब 45 मिनट तक अंदर रहे और 5 लाख रुपए की नकदी चुरा ली। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
.
घटना बीती रात टिब्बा रोड स्थित गऊशाला के पास सिंगल ट्रेडर्स की है। दुकानदार अभिषेक सिंगला ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे जब वह दुकान पहुंचे और शटर खोला, तो अंदर का सामान बिखरा हुआ मिला। जांच करने पर पता चला कि गल्ले में रखी 5 लाख से अधिक की नकदी गायब थी।
सुबह दुकानदार को बिखरा मिला सामान।
सिर्फ नकदी चोरी, सामान नहीं छुआ
सीसीटीवी फुटेज की जांच से खुलासा हुआ कि रात करीब 1:45 बजे दो युवक दुकान में घुसे और पूरे 45 मिनट तक अंदर रहे। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने सिर्फ नकदी पर ही हाथ साफ किया और दुकान का कोई अन्य सामान नहीं छुआ।
मामले की जांच कर रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही थाना टिब्बा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात से पुलिस चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। यह घटना चोरों के बढ़ते साहस को दर्शाती है, जो इतने लंबे समय तक दुकान में रहकर वारदात को अंजाम दे गए।