Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeपंजाबलुधियाना में पुलिस कर्मचारियों पर हमले का मामला: SHO बोले-10 लोगों...

लुधियाना में पुलिस कर्मचारियों पर हमले का मामला: SHO बोले-10 लोगों को है दबोचा;चौकी में घुस कर्मचारियों से की मारपीट और हंगामा – Ludhiana News



लुधियाना में पुलिस चौकी में हंगामा के बाद गेट बंद करते पुलिस कर्मी।

पंजाब के लुधियाना में बीते दिन पुलिस चौकी कैलाश चौक में घुसकर मेन गेट को क्षतिग्रस्त करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें कोर्ट में पेश कर ज्युडीशियल भेजा जा सकता है।

.

आरोपियों की पहचान अशोक नगर निवासी कृष्ण कबीर खोसला, न्यू शिवाजी नगर निवासी अनुभव विज, विशाल विज, सुनील विज, मनोज विज, तिलक नगर निवासी राजित मल्होत्रा, मुकुल मल्होत्रा, गुलचमन गली निवासी दिव्यांशु दत्त, फतेहगढ़ मोहल्ला निवासी मनीष कुमार और किचलू नगर निवासी रिशव सानन के रूप में हुई है। एएसआई सुखजिंदर सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है।

SHO दविंदर शर्मा बोले…

SHO दविंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस ब्रांच स्थित कुंदन विद्या मंदिर स्कूल के पीछे दो गुटों में झगड़ा हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कृष्ण कबीर खोसला और अनुभव विज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी आरोपी भागने में सफल रहे। एएसआई ने बताया कि जैसे ही पुलिस कैलाश चौक पुलिस चौकी पर पहुंची, आरोपी वहां आ धमके और हंगामा करने लगे।

आरोपियों ने पुलिस पर दोनों को छोड़ने का दबाव बनाया और पुलिस चौकी की बिल्डिंग गिराने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी मुख्य दरवाजा तोड़कर पुलिस चौकी में घुस गए और अपने साथियों को छुड़ाने के लिए पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया।

इसी बीच पीसीआर मोटरसाइकिल दस्ता और डिवीजन नंबर 8 थाने से पुलिस बल वहां पहुंच गया। पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

डिवीजन नंबर 8 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर दविंदर शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 221 (स्वेच्छा से किसी सरकारी कर्मचारी के सार्वजनिक कार्य में बाधा डालना), 132 (सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग करना), 324 (5) (शरारत) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular