Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeपंजाबलुधियाना में पुलिस पर फायरिंग: बच्चे के किडनैपर को हथियार बरामद...

लुधियाना में पुलिस पर फायरिंग: बच्चे के किडनैपर को हथियार बरामद करने लाए थे जवान; जवाबी कार्रवाई में लगी गोली – Ludhiana News


मौके पर लगी लोगों की भीड़ और बच्चा, जिसका अपहरण किया गया था।

लुधियाना के खन्ना में 7 साल के मासूम की किडनैपिंग मामले में बदमाश ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो उसे गोली लग गई। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद उस समेत 3 को गिरफ्तार किया है। अपहरण किया गया बच्चा पहले ही बरामद हो चुका

.

खन्ना के मलौद के गांव सीहां दौद से 7 साल के बच्चे की किडनैपिंग के मामले में मलेरकोटला पुलिस ने आरोपी हरप्रीत सिंह को अवैध हथियार की बरामदगी के लिए अमरगढ़ के सलार गांव ले गई थी। हथियार बरामदगी के दौरान उसने भागने की कोशिश की। आरोपी ने जमीन में छिपाया प्वाइंट 32 बोर का पिस्तौल निकाला और पुलिस की गाड़ी के फ्रंट शीशे पर फायर कर दिया।

अपने परिवार के साथ बच्चा।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी की टांग में लगी। उसे वहीं से पकड़ लिया गया। मलेरकोटला के एसएसपी गगन अजीत सिंह के अनुसार केस में पहले हरप्रीत सिंह और रवि विंदर को गिरफ्तार किया गया था। इनकी पूछताछ के बाद पटियाला से मुख्य आरोपी जसप्रीत सिंह को पकड़ा गया।

हालत गंभीर, राजिंद्रा अस्पताल रेफर

घटना में अमरगढ़ थाना की एसएचओ गुरप्रीत कौर और सीआईए माहोराना की टीम मौजूद थी। आरोपी को पहले मलेरकोटला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे राजिंद्रा अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से प्वाइंट 32 बोर का पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। थाना अमरगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular