Monday, May 19, 2025
Monday, May 19, 2025
Homeपंजाबलुधियाना में बाइक सवार की हादसे में मौत: तेज रफ्तार कार...

लुधियाना में बाइक सवार की हादसे में मौत: तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर,काम से जा रहा था वापस घर – Ludhiana News



पंजाब के लुधियाना में बीती रात सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। बाइक सवार साहनेवाल से कूमकलां के रास्ते माछीवाड़ा की तरफ घर जा रहा था। सड़क पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे फेट मारी। हादसे दौरान बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

.

कार चालक मौके से फरार

खून से लथपथ लोग उसे सिविल अस्पताल लेकर आए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की तुरंत लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मरने वाले का नाम जसदेव सिंह (55) है। मृतक की बेटी कनाडा में पढ़ती है जबकि बेटा अभी लुधियाना में पढ़ाई करता है। फिलहाल थाना कूमकलां की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

मृतक फैक्ट्री में करता था काम

मृतक के परिजनों ने बताया कि जसदेव सिंह ढंडारी कलां में एक फैक्ट्री में काम करते थे। वह रोजाना की तरह बुधवार की रात करीब 9 बजे फैक्ट्री से छुट्टी कर बाइक पर घर की तरफ लौट रहे थे। जहां रास्ते में गांव रईया के पास उन्हें सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

थाना कूमकलां के जांच अधिकारी ASI गुरमीत सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वीरवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवा अगली कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular