सूरज का शव एम्बुलेंस में रखवाते लोग।
लुधियाना में गुरुवार को रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसे ट्रक ने टक्कर मारी और फिर करीब 70 फुट तक घसीटते हुए ले गए। भयावह हादसा देख वहां मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। युवक फोकल प्वाइंट के फेस-4 की एक कंपनी में काम कर
.
जानकारी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर ने हादसे के बाद ब्रेक नहीं लगाया और उसे करीब 70 फीट तक युवक को बाइक सहित बंपर से घसीट लिया। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। उसके सिर पर काफी चोट आई। मरने वाले युवक का नाम सूरज है। सूरज उतर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है। लोगों ने ट्रक के ड्राइवर को काबू कर लिया है।
ट्रक के नीचे आया बाइक।
इलाका निवासी राजेश बोले…
जानकारी देते हुए इलाका निवासी राजेश कुमार ने कहा कि आज सुबह सूरज गाड़ी लेकर कमरे से निकला। कभी अचानक वेहड़े में फोन आ गया कि सूरज को ट्रक ने करीब 70 फीट तक घसीट दिया है। अब इलाके में जिस कंपनी में वह काम करता है वहां के मालिक कह रहे है कि वह हमारी कंपनी में काम नहीं करता।

सड़क पर शव रख विलाप करते परिजन।
सुबह भाई ने बांटा माता का प्रसाद
सूरज का भाई श्री माता वैष्णों देवी गया था जिस कारण आज सुबह सूरज इलाके में प्रसाद बांट कर काम पर गया। घटना का तुरंत बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंच पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। ट्रक ड्राइवर से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।