मंदिर के मुख्य गेट के बाहर जमीन पर पाक के झंडे लगाते सीसीटीवी में कैद।
लुधियाना के हैबोवाल स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के बाहर मंगलवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। दो अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर पाकिस्तान के झंडे लगा दिए। घटना शाम करीब 5 बजे की है।
.
मंदिर कमेटी के चेयरमैन रिशी जैन के अनुसार, स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति आए और मंदिर के मुख्य गेट के बाहर जमीन पर पाकिस्तान के झंडे लगाकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने झंडे देखने के बाद मंदिर कमेटी को सूचित किया।
सीसीटीवी में कैद घटना
मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस को फुटेज सौंप दी गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपियों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में झंडे लगाए या पाकिस्तान के समर्थन में।मंदिर के पदाधिकारी अनुज जैन ने बताया कि हर मंगलवार को यहां बाला जी की चौकी होती है।
मंदिर के मुख्य द्वार से पोस्टर लगते हुए।
हिंदू संगठनों ने जताया रोष
ऐसे पवित्र दिन पर यह घटना माहौल को खराब करने का प्रयास है। हिंदू संगठनों ने इस कृत्य पर रोष जताया है। बोवाल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मंदिर कमेटी और हिंदू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।