मृतक किसान नेता अमनदीप सिंह उर्फ अमना पंडोरी ।
पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक किसान नेता की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मरने वाले किसान नेता का नाम अमनदीप सिंह उर्फ अमना पंडोरी है। थाना रायकोट की पुलिस ने इस मामले में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) दोआबा के जिला प्रधान जस्सी ढट्ट और संगठन के न
.
रात 11 बजे BKU दफ्तर में उतारा मौत के घाट
आरोप है कि इन नेताओं ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर संगठन के स्थानीय नेता अमनदीप सिंह उर्फ अमना पंडोरी को मौत के घाट उतारा है। शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे रायकोट के ऐतिहासिक गुरुद्वारा टाहलीआणा साहिब के पास स्थित BKU दफ्तर में हुई। कहा जा रहा है कि पारिवारिक मसले को लेकर चल रही बहस के दौरान डीसी नूरपुरा ने अपने रिवॉल्वर से अमना पंडोरी को गोली मार दी। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
अमनदीप सिंह उर्फ अमना पंडोरी।
मृतक के भाई मुकंद के बयानों पर पुलिस ने की FIR दर्ज
अमना पंडोरी के भाई मुकंद सिंह ने पुलिस को बताया कि पंजाब पुलिस के आपातकालीन नंबर 112 पर फोन कर सूचित किया कि जस्सी ढट्ट और डीसी नूरपुरा ने उसके भाई को गोली मार दी है। सूचना मिलने पर डीएसपी रायकोट हरजिंदर सिंह और थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर दविंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
घटना के वक्त BKU दफ्तर में शराब का सेवन किया जा रहा था, और आरोपियों ने किसी बात को लेकर अमना पंडोरी को फोन करके वहां बुलाया था। सूत्रों के अनुसार, अमना पंडोरी अपने जिला प्रधान जस्सी ढट्ट और डीसी नूरपुरा से पारिवारिक कारणों से नाराज था, और इसी बहस के दौरान विवाद बढ़ गया। मृतक अमना पंडोरी पर भी पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे।