लुधियाना रेलवे ट्रेक नजदीक राजू के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने के लिए ले जाते पुलिस कर्मी।
लुधियाना में आज इंडस्ट्रियल एरिया-ए नजदीक झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने सुबह शव देखकर रेलवे पुलिस को सूचना दी। शव की हालत खराब है। मरने वाले की सिर की हड्डी तक बाहर आ चुकी है।
.
मृतक की जेब से मिला फोन
घटना स्थल पर तुरंत जीआरपी के मुलाजिम मौका-मुआयना करने पहुंचे। मृतक की जेब से पुलिस एक फोन बरामद हुआ। उस फोन पर लगातार उसके परिजनों का कॉल आ रही थी। परिजनों से बातचीत कर मृतक की पहचान हो पाई। मरने वाले का नाम राजू है।
राजू का पड़ा शव।
सिर और कंधे पर लगी चोट
जानकारी देते हुए ASI तजिंदर सिंह ने कहा कि मरने वाला राजू, उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर का रहने वाला है। उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। पता चला है कि है राजू साहनेवाल के इलाके में कहीं रहता है। जिस तरह उसके सिर और कंधे पर चोट लगी है उससे यही लग रहा है कि रेल से गिरने के कारण मौत हुई है।
पोस्टमॉर्टम के बाद होगा मौत के असल कारणों का खुलासा
मौत के असल कारणों का पता पोस्टमॉर्टम के बाद चलेगा। राजू किन हालातों में घर से लुधियाना के निकलता था इस बारे भी अभी पता नहीं है। उसके परिवार को सूचना दी गई है। उम्मीद है कल तक राजू का परिवार लुधियाना पहुंच जाएगा। परिवार के बयानों पर अगली कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।