पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और जानकारी देते एडीसीपी प्रभजोत सिंह विर्क
लुधियाना में पिछले दिनों आपसी रंजिश के चलते फूड रेहड़ियों को आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पेट्रोल की बोतल और कार बरामद की है।
.
एडीसीपी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि चार दिन पहले थाना डिविजन नंबर 7 क्षेत्रांतर्गत 33 सेक्टर स्थित चौपाटी में आपसी रंजिश कारण एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में दो रेहड़ियों को आग लगा दी थी, जिसे थाना डिविजन नंबर 7 की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान सरबजीत सिंह उर्फ लवी निवासी लुधियाना के तौर पर हुई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
14 अक्टूबर को दो पक्षों में हुई थी बहसबाजी
एडीसीपी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि, 14 अक्टूबर की रात चौपाटी में दो पक्षों में बहस के बाद हाथापाई हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत करा दिय था। जिसके बाद आरोपी सरबजीत सिंह उर्फ लवी ने शराब के नशे में रात करीब तीन बजे चौपाटी पहुंचा और तीन रेहड़ियों को आग लगा दी।
गैस सिलेंडर में हुआ था बलास्ट
एडीसीपी प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि आग के बाद चौपाटी में पडे 2 गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया था और आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से तीन फूड रेहड़ी समान समेत जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि इस मामले में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।