पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जोबनप्रीत उर्फ जोबन, गुरमीत सिंह उर्फ गैरी और हरमनदीप सिंह उर्फ हरमन।
लुधियाना पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाकाबंदी कर तीनों को पकड़ा है। आरोपी राहगीरों को बहाने से रोकते थे और लूटते थे। पुलिस को तीनों की तलाश काफी समय से थी।
.
जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से चोरी के 10 मोबाइल और तीन वाहन बरामद किए हैं। डीसीपी सिटी रूपिंदर सिंह ने बताया कि शहर में बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान तीन बदमाशों को पकड़ा गया। आरोपी राहगीरों को रास्ता पूछने या लिफ्ट देने के बहाने रोकते थे। फिर हथियार दिखाकर उनसे लूटपाट करते थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान
पकड़े गए आरोपियों की पहचान जोबनप्रीत उर्फ जोबन, गुरमीत सिंह उर्फ गैरी और हरमनदीप सिंह उर्फ हरमन के रूप में हुई है। ये सभी लुधियाना के रहने वाले हैं। पुलिस को इन बदमाशों की तलाश पहले से थी। ये कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी ज्यादातर प्रवासी लोगों को अपना निशाना बनाते थे।
पुलिस ने आरोपियों से दो स्कूटी और एक बाइक बरामद की है। तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।