लुधियाना में इलेक्ट्रानिक्स और फर्नीचर कारोबारी रामधनी का शव।
पंजाब के लुधियाना में 3 दिन पहले ढंडारी खुर्द स्थित दुर्गा कालोनी रोड पर इलेक्ट्रानिक्स और फर्नीचर के शोरुम मालिक रामधनी की हत्या कर दी गई। इस केस में पुलिस के हाथ अभी कोई खास सुराग नहीं लगा। धनीराम के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया तो खुलासा हुआ कि उस
.
क्राइम को पुलिस कर रही चैक
उसके शरीर और बाजू पर चोट के निशान है। रामधनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस केस में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस को हत्यारे के बारे कुछ पता चल पा रहा। पुलिस कई इलाकों में गश्त करके क्राइम सीन को चैक कर रही है।
कई संदिग्ध लोगों से भी पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की है। रामधनी की हत्या से पहने कौन-कौन लोग उसके पास आए थे और किन लोगों ने उसे फोन किया था इसकी भी पुलिस डिटेल निकाल रही है। पोस्टमॉर्टम की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि व्यक्ति की मौत सिर पर लगी गहरी चोट लगने और गला घोंटने के कारण हुई है।
रामधनी का विसरा लैब में भेज गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद डाक्टर अपनी फाइनल रिपोर्ट पुलिस को जमा करवाएंगे।