लुधियाना में धक्का लगने से एक यात्री की मौत हो गई।
लुधियाना में सोमवार को बस स्टैंड पर एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मजदूर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह बस स्टैंड पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसे धक्के से पकड़ कर बस में बैठाया और टिकट के लिए पैसे की मांग की। जिस पर मजदूर द्वारा मना
.
मृतक के परिवारिक सदस्यों ने बताया कि मृतक हंस यूपी के गांव गिलवाडा का निवासी है। वह लुधियाना में रेहडी लगाता है। सोमवार को वह गांव जाने के लिए जैसे ही बस स्टैंड पहुंचा, जहां कुछ लोगों ने उसे धक्के से बस मे बैठने को कहा। इसी बीच हुई तकरारबाजी में बस वालों ने उसे धमकाना शुरू किया तो उसकी एकदम गिरने से मौत हो गई।
मौके पर जमा लोग।
कुछ लोग करते हैं गुंडागर्दी
रेहडी फडी यूनियन के अध्यक्ष नानकचंद ने बताया कि अक्सर बस स्टैंड के अंदर बाहर निजी बस वालों के कारिंदे मजदूरों को जबरन बसों में बैठाते हैं और यात्रियों से मुंह मांगे पैसे बटोरते हैं। इस बाबत वह कई बार पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
मौके पर पहुंचकर जांच करते पुलिस अधिकारी।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना की पुरी सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें मजदूर निजी बस वालों के कारिंदों से घबराकर जब भाग रहा है तो उसके पीछे-पीछे बस वाले पड़ जाते हैं और बस में बैठने को कहते हैं। जिससे वह सडक पर ही गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है।
पुलिस बोली दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रवासी मजदूर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। सीसीटीवी भी कब्जे में ले ली है। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।