Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeपंजाबलुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की जीभ कटी: भाई बोला-पिटाई...

लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की जीभ कटी: भाई बोला-पिटाई करके बीच सड़क फेंक भागे बदमाश,बोलने में अभी असर्मथ है पीड़ित – Ludhiana News


घायल गौतम कटी जीभ के साथ अस्पताल में दाखिल।

लुधियाना में शेरपुर चौक नजदीक का मामला सामने आया है। एक युवक की जीभ बुरी तरह कट गई। परिवार का आरोप है कि उनके पारिवारिक सदस्य के साथ किसी ने मारपीट की है। जिसके बाद उसे सड़क पर फेंक हमलावर फरार हो गए। वहीं कुछ लोग इसे सड़क हादसा बता रहे है। युवक को क

.

सड़क पर गिरा मिला गौतम

जानकारी देते हुए संजय कुमार ने कहा कि वह शेरपुर मेन मार्केट में रहते है। आज कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि उनके दोस्त गौतम और उसका एक अन्य दोस्त सड़क पर गिरे हुए है। दोनों खून से लथपथ है। उसने तुरंत गौतम के भाई मंटू को सूचित किया। मौके पर जाकर देखा तो पाया गौतम का बाइक बुरी तरह से टूटा हुआ था।

घायल गौतम को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे उसके परिजन।

बोलने में असमर्थ है पीड़ित

लोगों ने उन्हें बताया कि गौतम से किसी ने मारपीट की है लेकिन वह कुछ बताने में असमर्थ है उसकी जीभ कट गई है। वहीं गौतम का दूसरा साथी भी बेसुध है। उन्हें गौतम के एक अन्य दोस्त ने बताया कि बाइक का एक्सीडेंट हुई है। भाई मंटू ने कहा कि उसके भाई गौतम का एक्सीडेंट नहीं हुआ उसे पीटकर बीच सड़क फेंका गया है।

उसका भाई सब्जी बेचने का काम करता था। अभी कुछ साल पहले ही वह लुधियाना आया है। गौतम की जीभ कट जाने के कारण उसके हालत लगातार बिगड़ रही है। मामला संदिग्ध है इसलिए पुलिस को भी सूचित कर रहे है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि मामले को पारदर्शिता से हल किया जाए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular