Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeपंजाबलुधियाना में सीएम के रोड शो पर बिट्‌टू का तंज: बोले-...

लुधियाना में सीएम के रोड शो पर बिट्‌टू का तंज: बोले- हाई सिक्योरिटी देखकर मन दुखी हुआ, मंत्री और विधायकों से मिले तक नहीं – Ludhiana News


लुधियाना नगर निगम चुनाव कैंपेन के अंतिम दिन रोड शो करने पहुंचे सीएम भगवंत मान का रोड शो समाप्त होते ही केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर सीएम मान पर सवाल उठाए हैं।

.

उन्होंने कहा कि ये वही सीएम हैं जो वीआईपी कल्चर से कोसों दूर रहने की बातें करते थे, लेकिन आज उनके रोड शो में हाईफाई सिक्योरिटी देख मन बहुत दुखी हुआ। बिट्टू ने कहा कि ये कैसा रोड शो था कि सीएम आगे-आगे थे, जबकि उनके पार्टी अध्यक्ष समेत सभी मंत्री व विधायक पीछे-पीछे थे और सीएम उनसे मिले तक ही नहीं।

सीएम के आगमन को लेकर तैनात दमकल की गाड़ी

पार्टी अध्यक्ष की अनदेखी करना सरासर गलत- बिट्टू

रवनीत बिट्टू ने सवाल उठाए कि उनके द्वारा इस तरह पार्टी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अनदेखी करना और लोगों द्वारा चुने गए मंत्री व विधायकों की अनदेखी करना सरासर गलत है।

सीएम का रोड शो आरती चौक से शुरू होकर घुमार मंडी व कालेज रोड पहुंचा, जहां सुबह 8 बजे से ही पुलिस द्वारा दुकानें बंद करवा दी थी और सारे बाजार भी खाली करवा दिए थे। दुकानदारों का 6 घंटे तक दुकानें बंद रहने से कारोबार चौपट रहा। बाद दोपहर 2 बजे के बाद सीएम के जाते ही दुकानदारों ने राहत की सांस ली और दुकानों के शटर उठा लिए।

लुधियाना में रोड शो निकालते सीएम भगवंत मान

लुधियाना में रोड शो निकालते सीएम भगवंत मान

पुलिस ने दमकल गाडियां लगा रास्ते किए सील

लुधियाना में सीएम की आमद से आम लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ी, हालांकि पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट कर दिया गया था। बावजूद लोगों को घटों तक ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा। पुलिस द्वारा अपनी सरकारी बसों और दमकल गाडियों को बीच सड़क पर लगा रास्ते सील किए गए थे।

बंद पड़ा बाजार

बंद पड़ा बाजार

दुकानदारों से बोले सीएम, घुमार मंडी से की थी मैने अपनी शुरुआत

घुमार मंडी में सीएम भगवंत मान जैसे ही पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि घुमार मंडी का बाजार काफी पुराना है और यहीं से ही मैंने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि यहां के दुकानदार व लोग भी उनके परिवार के हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular