लुधियाना पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी
लुधियाना पुलिस ने एक कार्रवाई में हथियारों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष कुमार उर्फ शेखर निवासी गुरु तेगबहादुर नगर लुधियाना के रूप में हुई है।
.
एडीसीपी अमनदीप सिंह बरार ने बताया कि आरोपी हथियारों की नोक पर लोगों को लूटने वाले गिरोह का सदस्य है। पुलिस ने उसके पास से 3 देसी पिस्टल, 3 मैगजीन और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनमें 13 कारतूस पिस्टल के और 12 कारतूस 32 बोर के रिवॉल्वर के हैं।
बरामद किए गए हथियार
पुलिस के मुताबिक, मनीष कुमार के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।