GNE कालेज के गेट के पुलिस को साथ लेकर कार की चैकिंग करवाने पहुंची विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना।
पंजाब के लुधियाना में 21 दिसंबर को निकाय चुनाव है। 48 घंटे पहले चुनावी शोर थम गया है। वहीं अब राजनीतिक पार्टियों के नेता और उनके सर्मथक शहर में शराब और राशन बांटने में जुट गए है। इस बीच बीती रात आम आदमी पार्टी के विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना ने भाजपा
.
कार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मराडो पुलिस चौकी इंचार्ज को बुलाया। गाड़ी की चैकिंग करवाई तो 1 पेटी शराब की बरामद हुई।
कार से पुलिस को मिला शराब की पेटी।
भाजपा उम्मीदवार का पोस्टर लगा गाड़ी में व्यक्ति बांट रहा था शराब
जानकारी देते हुए MLA राजिंद्रपाल कौर छीना ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि भाजपा उम्मीदवार वार्ड नंबर 38 के भाजपा प्रत्याशी गुरनाम सिंह लोहारा का पोस्टर लगाई हुई एक कार इलाके में शराब बांट रही है। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को भी सूचित कर दिया था। उस कार चालक का जब पीछा किया तो वह तुरंत GNE कालेज में गाड़ी लेकर घुस गया।
कार पर लगा भाजपा उम्मीदवार का पोस्टर।
1 पेटी शराब हुई गाड़ी से बरामद
कालेज के गेट मेन ने भी उसे रोका नहीं। लेकिन जब मीडिया और बाकी के लोग कालेज के बाहर एकत्र हुए तो लोगों को अंदर जाने नहीं दिया। कार चालक मौके से गाड़ी छोड़ कर शायद फरार हो गया है। फिलहाल अभी 1 पेटी शराब की कार से मिला है। कार को पुलिस अधिकारियों ने टो करवा दिया है। निकाय चुनाव में किसी तरह का नशा बांटने नहीं दिया जाएगा।