Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeपंजाबलुधियाना में SC भाइचारा सड़क पर: भारत नगर चौक किया जाम,DC...

लुधियाना में SC भाइचारा सड़क पर: भारत नगर चौक किया जाम,DC हिमांशू जैन को दिया मांग पत्र – Ludhiana News


लुधियाना में भारत नगर चौक में धरना प्रदर्शन करते SC समाज के नेतागण।

पंजाब के लुधियाना में आज SC भाइचारे ने भारत नगर चौक पर धरना प्रदर्शन किया। धरने में नरेश धींगान, चौधरी यशपाल, एडवोकेट नरिंद्र आदिया सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे। इस बीच SC भाईचारा और कांग्रेस के नेता राहुल डुलगच को पुलिस ने उनके दफ्तर में ही डिटेन कर

.

दरअसल, फिल्लौर में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास खालिस्तान के नारे लगाने के मामले को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आज किया गया।

यशपाल चौधरी बोले…

यशपाल चौधरी ने कहा कि फिल्लौर के गांव नंगल में बाबा साहिब की प्रतिमा के पास खालिस्तान के नारे लगाए जाने का आज दलित समाज पुरजोर विरोध कर रहा है। वहीं बाबा साहिब के खिलाफ आंतकी पन्नू जो जहर उगल रहा है उसके खिलाफ सरकार को सख्त एक्शन लेना चाहिए।

आज संविधान बचाओ मोर्चा की तरफ से ये धरना दिया गया है। हमारी मांग थी कि डिप्टी कमिश्नर हमारे धरने में आकर मांग पत्र ले जिस पर ध्यान देते हुए डिप्टी कमिश्नर हिमांशू जैन ने मांग पूरी करते हुए धरना स्थल पर पहुंच कर मांग पत्र लिया। ये मांग पत्र मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम है।

डिप्टी कमिश्नर हिमांशू जैन जानकारी देते हुए।

भारत नगर चौक जाम होने पर डी.सी खुद धरना कारियों के बीच पहुंचे

प्रदर्शन मौके भाजपा नेता चौधरी यशपाल और एडवोकेट नरिंदर आदिया भी पहुंचे। धरना कारियों ने जब कुछ देर के लिए भारत नगर चौक पर बैठकर ट्रैफिक बाधित किया तो कुछ ही समय बाद डिप्टी कमिश्नर हिमांशू जैन खुद मौके पर पहुंचे। डी.सी जैन ने धरना दे रहे लोगों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने उन्हें मांग पत्र दिया है। उनकी मांग बिल्कुल जायज है। जो लोग पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है उन्हें प्रशासन किसी हाल में बख्शेगा नहीं। विदेश में बैठकर जो शरारती लोग पंजाब की अमन शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे है उन्हें भी पंजाब लाने की सरकार पूरी तैयारी कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular