थाना डिवीजन नंबर 4 में शिकायत दर्ज करवाने जाता राजपाल चौधरी।
पंजाब के लुधियाना में बीते दिन एलिवेटेड पुल पर एक एक्टिवा सवार व्यक्ति से बाइक सवारों ने रुपयों की छीना झपटी की। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक्टिवा सवार 15 लाख रुपए स्नेच का शोर मचा रहा था। लेकिन इस केस में खुलासा हुआ है कि 15 लाख नही
.
पुलिस ने जब पीड़ित राजपाल चौधरी से पूछताछ की तो उसने अपने कई बयान बदले। आखिर में अब पीड़ित ने 35 हजार रुपए स्नेच होने की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस जांच में पता चला है कि लुटेरे कोचर मार्केट बाजार की तरफ बाइक लेकर मुड़े है।
पुलिस सेफ सिटी कैमरों की मदद से बदमाशों को लोकेट करने में जुटी है। पुलिस ने शहर के एंट्री और एग्जिट टोल प्लाजा पर भी बदमाशों की सूचना दी हुई है। पुलिस टीमें लुटेरों को दबोचने के लिए अलर्ट मोड पर है। देर रात भी कई इलाके में डिवीजन नंबर 4 की पुलिस ने छापामारी की।
SHO हरप्रीत सिंह ने कहा कि इस केस को जल्द सुलझा लिया जाएगा। फिलहाल राजपाल ने 35 हजार रुपए, ATM और जरूरी दस्तावेज बैग में होने की शिकायत लिखवाई है।
क्या है पूरा मामला
बीती दिन राजपाल नाम का व्यक्ति एक्टिवा पर सवार होकर एलिवेटेड पुल पर जा रहा था। तभी प्लेटिना बाइक सवार 2 बदमाश जगराओं पुल की तरफ से आए। जिन्होंने राजपाल को घेर लिया। उसे धमकियां दी और गले में लटकाया बैग छीन लिया।
राजपाल मुताबिक बदमाशों का उसने मुकाबला किया लेकिन वह उसे काफी दूर तक घसीट कर ले गए जिस कारण उसके चोट भी लगी।