Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलूट का प्रयास करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार: अलीगढ़ में हथियार...

लूट का प्रयास करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार: अलीगढ़ में हथियार लेकर ज्वैलर्स की दुकान में घुसे थे, नोएडा के रहने वाले हैं सभी आरोपी – Aligarh News



लूट का प्रयास करने वाले पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के जट्‌टारी में ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर लूट का प्रयास करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश बीते दिनों ज्वैलर्स की दुकान में हथियार लेकर घुसे थे और लूट का प्रयास किया था। लेकिन यह कामयाब नहीं ह

.

घटना के बाद पीड़ितों ने टप्पल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ ही एसओजी और सर्विलांस की टीमें एक्टिव कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेज दिया गया है। वहीं अधिकारी अब मामले की जांच में जुटे हैं।

11 फरवरी को दुकान में घुसे थे आरोपी

घटना 11 फरवरी की है। जट्‌टारी के सफनेश वर्मा पुत्र प्रेमचंद ने पुलिस को सूचना दी थी कि दोपहर लगभग 12:50 बजे हथियार बंद 5 आरोपी उनके प्रतिष्ठान गौरवी ज्वैलर्स में घुसे थे। उस समय उनके पिता दुकान पर बैठे हुए थे। तभी नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान में घुसे।

दुकान के अंदर 4 हथियार बंद आरोपी आए थे और सोने चांदी के बारे में पूछने लगे थे। लेकिन उनके पिता बदमाशों से भिड़ गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों को जमा होते देख बदमाश वहां से भाग गए थे। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

नोएडा के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह सभी नोएडा (गौतम बुद्धनगर) के रहने वाले हैं। इसमें पुलिस ने हामिद पुत्र अख्तर खां निवासी माडल पुलिया थाना जेवर, सोहेल उर्फ रंगा पुत्र शाकिर निवासी काजीवाडा कस्बा व थाना जेवर, समीर पुत्र समिया निवासी काजीवाडा, साहिल पुत्र फुरकान निवासी मुहल्ला मानक चौक कस्बा व थाना जेवर और सुंदर तालान पुत्र महेंद्र तालान निवासी मुहल्ला अहरिया कस्बा व थाना जेवर को गिरफ्तार किया है।

दो आरोपियों ने तैयार की थी लूट की योजना

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हामिद और सुंदर की आपस मे दोस्ती है।इन दोनों ने ही सुनार की दुकान को लूटने की योजना बनाई थी। जिसके बाद हामिद ने ही अपने कस्बे के सौहल उर्फ रंगा, साहिल और समीर को लूटपाट के लिए तैयार किया।

लूट के लिए साहिल की बुलट और हामिद की बाइक का इस्तेमाल किया गया। सुंदर ने घटना के दिन रेकी करके बताया था कि अकेला बुजुर्ग दुकान पर बैठा है। इसके बाद अन्य चारों हथियार के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस ने इन्हें हरजीगढ़ी वाला रास्ता अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिस्टल, अवैध कारतूस, दो तमंचे व अन्य चीजें बरामद हुई है।

5 टीमों ने मिलकर किया खुलासा

सीओ वरुण कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमों को लगाया गया था। इसमें इंस्पेक्टर टप्पल की टीम के साथ एचओजी व सर्विलांस टीम के कुल 21 पुलिस कर्मी शामिल थे। इन्होंने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और आरोपियों की पहचान की। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular