Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलेखपाल से मारपीट और बंधक बनाने का मामला: संतकबीर नगर में...

लेखपाल से मारपीट और बंधक बनाने का मामला: संतकबीर नगर में स्थलीय जांच के दौरान 4 लोगों ने की मारपीट, दस्तावेज छीने – Sant Kabir Nagar News


देवीलाल गुप्ता | संतकबीर नगर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लेखपाल से मारपीट और बंधक बनाने का मामला।

संतकबीर नगर के बखिरा थाना क्षेत्र में एक लेखपाल के साथ मारपीट और बंधक बनाने का मामला सामने आया है। मेंहदावल तहसील में तैनात लेखपाल आशुतोष कुमार सिंह स्थलीय जांच के लिए पुरैना गांव गए थे।

जांच के दौरान वेद प्रकाश पांडेय और उनके दो बेटों अमन उर्फ अमरनाथ, राहुल उर्फ अमरेन्द्र के साथ एक अन्य व्यक्ति अमन उर्फ विपिन ने लेखपाल को घेर लिया। आरोपियों ने लेखपाल के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। उनसे सरकारी दस्तावेज खसरा और नक्शा छीन लिया। साथ ही आईजीआरएस का प्रार्थना पत्र भी फाड़ दिया।

आरोपी लेखपाल को गांव के बाहर बाग में ले गए। वहां उनके साथ मारपीट की और उनकी उंगली तोड़ने का प्रयास किया। आरोपियों ने लेखपाल को करीब एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा। पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर लेखपाल को छुड़ाया।

बखिरा थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular