Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeदेशलेफ्टिनेंट पति का सुसाइड, कैप्टन पत्नी ने भी जान दी: आगरा...

लेफ्टिनेंट पति का सुसाइड, कैप्टन पत्नी ने भी जान दी: आगरा में तैनात थे, 2 साल पहले लव मैरिज की; लिखा-एक चिता पर संस्कार करना – Agra News


आगरा में लेफ्टिनेंट दीनदयाल का अंतिम संस्कार किया गया।

आगरा में एयरफोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल (32) के सुसाइड के बाद उनकी आर्मी में कैप्टन पत्नी रेनू तंवर (28) ने भी जान दे दी। पति का शव एयरफोर्स कैंपस में सरकारी आवास पर फंदे से लटका मिला था, जबकि पत्नी ने दिल्ली में आर्मी के गेस्ट हाउस में फांसी

.

पत्नी के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इसमें लिखा है-उनके साथ अंतिम संस्कार करना, मेरा हाथ उनके हाथ में रखना। पुलिस का कहना है कि पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी ने सुसाइड किया है। रेनू आगरा में आर्मी के अस्पताल में तैनात थीं। वह 14 अक्टूबर को अपनी मां का इलाज कराने दिल्ली गई थीं। पत्नी का शव पोस्टमॉर्टम के बाद राजस्थान भेजा गया है।

यह कैप्टन रेनू तंवर की फाइल फोटो है।

आगरा श्मशान घाट पर वायु सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट दीनदयाल का शव लेकर पहुंचे। श्मशान घाट के कर्मी ने बताया- हमसे अधिकारियों ने एक चिता सजाने को कहा था।

आगरा के श्मशान घाट से एक्सक्लूसिव तस्वीरें

तिरंगे में लपेटकर लेफ्टिनेंट दीनदयाल का शव श्मशान घाट लाया गया।

तिरंगे में लपेटकर लेफ्टिनेंट दीनदयाल का शव श्मशान घाट लाया गया।

ताजगंज श्मशान घाट पर लेफ्टिनेंट दीनदयाल को श्रद्धांजलि दी गई।

ताजगंज श्मशान घाट पर लेफ्टिनेंट दीनदयाल को श्रद्धांजलि दी गई।

बिहार से दीनदयाल के परिवार के 4 लोग पहुंचे।

बिहार से दीनदयाल के परिवार के 4 लोग पहुंचे।

दिवंगत दीनदयाल को बंदूक से सलामी दी गई।

दिवंगत दीनदयाल को बंदूक से सलामी दी गई।

बिहार से पहुंचा भाई, किया अंतिम संस्कार

दोपहर करीब 12 बजे ताजगंज श्मशान घाट पर एयरफोर्स जवानों ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार करवाया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक- फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल का अंतिम संस्कार उनके भाई ने किया। बिहार से उनकी फैमिली के 4 लोग आगरा पहुंचे थे।

वायु सेना के जवान लेफ्टिनेंट का शव लेकर घाट पर पहुंचे।

वायु सेना के जवान लेफ्टिनेंट का शव लेकर घाट पर पहुंचे।

आगरा में पति ने किया था सुसाइड फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल ने सोमवार देर रात अपने सरकारी आवास में सुसाइड किया था। ACP सूरज कुमार राय ने बताया था कि मंगलवार दोपहर वायु सेना स्टेशन से एक अधिकारी के सुसाइड की सूचना मिली। लेफ्टिनेंट दीनदयाल रात में अपने आवास में सोने गए थे। मंगलवार सुबह देर तक नहीं उठे, तो स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर देखा। उनका शव पंखे पर बेड शीट से लटका मिला।

पूछताछ में साथियों ने बताया कि दीनदयाल सोमवार रात को खाना खाते समय खुश थे। साथियों से अच्छी तरह से बात की। इसके बाद गुड नाइट कहकर अपने आवास की तरफ निकल गए थे। वह घर पर अकेले थे।

यह कैप्टन रेनू तंवर की फाइल फोटो है।

यह कैप्टन रेनू तंवर की फाइल फोटो है।

पति के सुसाइड की खबर सुनकर पत्नी ने जान दी जिस वक्त लेफ्टिनेंट दीनदयाल ने सुसाइड किया उस वक्त उनकी पत्नी साथ नहीं थीं। वह अपने भाई सुमित और मां कौशल्या के साथ 14 अक्टूबर को दिल्ली निकल गई थीं। वहां एम्स में उनको अपनी मां का इलाज कराना था।

लेफ्टिनेंट के सुसाइड की खबर मंगलवार को पत्नी रेनू को दी गई। बुधवार की सुबह रेनू का शव ऑफिसर्स गेस्ट हाउस के कमरे में पंखे से लटका मिला। जिस समय उन्होंने सुसाइड किया मां और भाई एम्स अस्पताल गए हुए थे।

दिल्ली में दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया- दिल्ली कैंट इलाके में स्थित गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में लेडी ऑफिसर ने सुसाइड किया। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। कमरे का गेट तोड़ा गया तो पाया कि पंखे पर शव लटका हुआ था।

कमरे में मिला सुसाइड नोट दिल्ली पुलिस के मुताबिक- कैप्टन रेनू ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरा अंतिम संस्कार पति के साथ ही करना। चिता में मेरा हाथ उनके हाथ में रखना। यही मेरी इच्छा है। फिलहाल, दोनों ने सुसाइड क्यों किया? इस पर वायु सेना और आर्मी के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

दीनदयाल बिहार और रेनू राजस्थान की रहने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल का पैतृक घर बिहार के जिले बिहार शरीफ का मोरार गांव में है। वहीं कैप्टन रेनू तंवर राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली थीं। पति के साथ आगरा के शाहगंज के खेरिया मोड़ स्थित एयरफोर्स के सरकारी आवास में रहती थी।

………………………………

यह खबर भी पढ़ें

मुरादाबाद में देवरानी ने ब्वॉयफ्रेंड से कटवाया जेठानी का गला: बोली- मुझसे कहती थी तेरे पेट में तेरे प्रेमी का बच्चा है; इसलिए उसी से मरवा दिया

मुरादाबाद में अपने ब्वॉयफ्रेंड से जेठानी सीमा का गला कटवाने वाली सुधा बुधवार को सलाखों में पहुंच गई है। उसका प्रेमी लिटिल भी उसके साथ जेल में बंद है। जेल जाने से पहले सुधा और उसके प्रेमी ने इस वारदात के बारे में पुलिस को विस्तार से पूरा घटनाक्रम बयां किया। घटना की वजह के बारे में भी सुधा बेबाकी से बोली। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular