Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeराज्य-शहरलॉरेंस केस में बर्खास्त डीएसपी गुरशेर की मुश्किलें बढ़ींं: करप्शन से...

लॉरेंस केस में बर्खास्त डीएसपी गुरशेर की मुश्किलें बढ़ींं: करप्शन से जुड़े मामले में जमानत एप्लीकेशन खारिज, अब HC जाना पड़ेगा – Mohali News



बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह की फाइल फोटो।

गैंगस्टर लॉरेंस की पुलिस कस्टडी में हुए इंटरव्यू मामले में बर्खास्त डीएसपी गुरशेर सिंह की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। उन्हें मोहाली जिला अदालत से झटका लगा है। अदालत ने उनकी तरफ से करप्शन केस में दायर की गई जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। ऐसे में अब उन्ह

.

याचिका में दी थी 2 दलीलें

याचिका में गुरशेर सिंह सिद्धू ने मुख्य रूप से दो दलीलें दी थी। उसका कहना था कि मोहाली के स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर गलत है। बलजिंदर सिंह उर्फ टाहला की शिकायत की जांच मोहाली के तत्कालीन एसएसपी संदीप गर्ग ने की थी।

जिन्होंने शिकायत को झूठा पाया था। हालांकि बाद में एफआईआर रोपड़ के एसपी द्वारा की गई जांच के आधार पर की गई थी। जो कि एसएसपी गर्ग से जूनियर है। अर्जी में दूसरी दलील है कि लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू विवाद में भी उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular