Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोकतंत्र के पर्व पर लखनऊ में बच्चों ने जगाई जागरूकता: राष्ट्रीय...

लोकतंत्र के पर्व पर लखनऊ में बच्चों ने जगाई जागरूकता: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा- यह लोकतंत्र का पर्व है – Lucknow News



15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज में राज्य स्तरीय वॉकथान का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बच्चों और नागरिकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस को ल

.

उन्होंने कहा कि यह दिन भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना का प्रतीक है, जो हमारे लोकतंत्र को सशक्त बनाता है।

रैली में लखनऊ के विभिन्न स्कूलों से करीब 1,500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” जैसे प्रेरणादायक स्लोगन लिखे बैनर और पंपलेट लेकर हजरतगंज की सड़कों पर जागरूकता फैलाई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। वोट डालना न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है। नागरिकों को यह समझने की जरूरत है कि एक वोट देश के भविष्य को बदलने में कितना महत्वपूर्ण होता है।”

नई पहल पर जोर

इस कार्यक्रम में पहली बार बच्चों के माध्यम से जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान दिया गया। रैली के दौरान मतदाता बनने की प्रक्रिया, मतदान के महत्व और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में नागरिकों की भूमिका पर विशेष जानकारी दी गई।कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिनमें मतदान के महत्व पर आधारित नाटक और गीत पेश किए गए। मंडलायुक्त रोशन जैकब समेत जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular