लोहारू में घर में लगी आग के बाद लगी भीड़।
भिवानी जिले के लोहारू शहर में एक घर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। वार्ड नंबर 6 में राजवीर के मकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग घर के एक कमरे में लगी
.
जानकारी अनुसार, लोहारू शहर में वार्ड नंबर 6 में स्थित राजवीर के मकान में रात को अचानक आग लग गई। राजवीर ने बताया कि आग घर के एक कमरे में लगी, जिससे फ्रिज, कूलर, पंखा, टीवी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। साथ ही खाने-पीने का सामान भी आग की चपेट में आ गया।
लोहारू में रात को आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी।
उसने बताया कि आग के कारण मकान की छत पर लगे चौके भी टूट गए। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस घटना में लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई। वहीं इसी दौरान रात में लाइट भी गई हुई थी, जिससे की बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।