सफाई नहीं होने से नाली में जमा कूड़ा करकट।
भिवानी जिले के लोहारू में पुराना शहर स्थित वाल्मीकि चौक से झुप्पा गांव तक जाने वाले रास्ते पर नाली ओवरफ्लो हो गई। जिससे सड़क पर गंदा पानी भरा गया है। लोगों को आवागमन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
.
लोहारू में पुराना शहर स्थित वाल्मीकि चौक से झुप्पा गांव में जाने वाले रास्ते पर नालियों की समय पर सफाई न होने के कारण उसमें कूड़ा करकट जमा हो गया है। जिससे नालियां ओवरफ्लो हो हो रही हैं।
स्कूली बच्चे और राहगीर परेशानी
स्थानीय निवासी किशोरी,राहुल,प्रमोद,उमेद,सुनील ओर सुशील ने बताया की यह रास्ता बाल्मीकि चौक से झुप्पा गांव तक जाता है। यह रास्ता कई मंदिर के रास्तों से जुड़ा है। इसके अलावा इसी रास्ते पर स्कूल भी है। जिसे बच्चों और लोगों को भारी परेशानी होती है।
उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल आते-जाते हैं, तो गंदे पानी से गुजरना पड़ता है। जिस कारण उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही कचरे से अटी पड़ी नालियों की सफाई करवाई जाए। जिससे कि आमजन को कोई परेशानी ना हो
जल्द होगी नालियों की सफाई- सचिव
उधर, नगर पालिका सचिव तेजपाल ने बताया कि मामले संज्ञान में आया है। कर्मचारियों को भेजकर जल्द ही नालियों की सफाई करवा दी जाएगी। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।