वित्त मंत्री जेपी दलाल सभा को संबोधित करते हुए।
हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब इस क्षेत्र ने 10 साल आपका स्वार्थ का राज देखा है, ये जनता आपके झूठे झांसे में नहीं आएगी। ये चौधरी बंसी लाल का इलाका है, ये इलाका आपकी ठेकेदारी प्रथ
.
उन्होंने कहा कि रोहतक वाले कांग्रेसी नेता सिवानी, लोहारू और भिवानी का भला नहीं चाहते। वे वोट लेने के लिए स्वार्थ की राजनीति करते हैं। वोट लेने के वक्त सिवानी,लोहारू और भिवानी याद आता है और वोट के वक्त बड़े-बड़े वादे करते हैं।
दलाल ने कहा कि पहले भी 10 साल उनका राज रहा ,वे उस राज में लोहारू सहित जिला भिवानी के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया गया। विकास के मामले में भेदभाव किया गया। लोहारू के किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं आने दिया।
गुंडागर्दी सहन नहीं करेगा लोहारू
रोहतक वाले कांग्रेसी नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल का नाम मिटाना चाहते हैं। पर यह लोहारू और भिवानी की जनता पहचानती है, उनके मनसूबे कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि लोहारू में गुंडागर्दी सहन नहीं होगी। लोहारू की सरदारी अपने भले बुरे को जानती है। इसलिए लोहारू के लोगों में जबरदस्त उत्साह और जोश है रिकॉर्ड मतों से कमल खिलाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि थोड़ी सी ताकत और दे दो लोहारू का कई साल का खाया पिछला हक भी लाऊंगा। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू हलके के विकास के चर्चे पूरे हरियाणा में चलते हैं।
आज करोड़ों की राशि से लोहारू क्षेत्र की सभी नहरों को दोबारा निर्माण करवा कर टेल तक पूरा पानी किसानों को मिला है। आने वाले 5 साल में भी इससे ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे।
सरकार ने बिना भेदभाव के किए कार्य
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध कराया जाएगा। भाजपा सरकार ने हर वर्ग के हित में बिना भेदभाव के कार्य किए हैं। ये लोहारू व भिवानी जिला पूर्व सीएम स्व चौधरी बंसीलाल जी की कर्मभूमि है। इसलिए लोहारू,भिवानी की चौधर रोहतक में नहीं जाने दी जाएगी। हर कार्यकर्ता जेपी दलाल समझकर खुद लोहारू विधानसभा का चुनाव में मेहनत और लोहारू क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से कमल करना चाहिए।