Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeदेशवकील की हत्या के विरोध में अजमेर-पुष्कर, ब्यावर बंद: शव लेने...

वकील की हत्या के विरोध में अजमेर-पुष्कर, ब्यावर बंद: शव लेने किया इनकार, मॉर्च्युरी के बाहर ​धरना; पेट्रोल पंप, स्कूल और मेडिकल-स्टोर खुले रहेंगे – Ajmer News


वकील की हत्या के विरोध में आज (शनिवार) अजमेर, पुष्कर और ब्यावर बंद रहेंगे। केवल मेडिकल स्टोर, स्कूल और पेट्रोल पंप को छूट रहेगी। वारदात के विरोध में शुक्रवार देर रात तक साथी वकील जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे रहे। वकीलों ने शव लेन

.

सबसे पहले जानिए- क्या था पूरा घटनाक्रम

  • 2 मार्च की रात करीब 1.45 बजे बूढ़ा पुष्कर रोड स्थित संस्कार गार्डन के सामने घटना हुई। शराब के ठेके के पास 8-10 युवक गाड़ी में तेज आवाज में डीजे बजाकर बीच सड़क पर नाच रहे थे।
  • पड़ोस में रहने वाले सीनियर एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया ने इसका विरोध किया और डीजे बंद करने को कहा। इस पर नशे में धुत बदमाशों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया।
  • उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। शुक्रवार रात हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
  • पुलिस ने घायल एडवोकेट के भतीजे अंकुश की रिपोर्ट पर डीजे वाहन चालक और पिकअप सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वकील की मौत की खबर मिलते ही गुस्सा फूटा पुरुषोत्तम जाखोटिया की मौत की सूचना मिलते ही वकील गुस्सा गए। मॉर्च्युरी के बाहर वकीलों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इसके बाद कोर्ट पहुंचे और वहां लोगों और पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल दिया। कोर्ट के अंदर की दुकानों को भी बंद करा दिया।

शनिवार को बंद की घोषणा होने के बाद अजमेर में सभी वकीलों ने शुक्रवार को वाहन रैली निकाली थी। इस दौरान बाजार बंद रखने की अपील की गई।

शनिवार को बंद की घोषणा होने के बाद अजमेर में सभी वकीलों ने शुक्रवार को वाहन रैली निकाली थी। इस दौरान बाजार बंद रखने की अपील की गई।

घटना के विरोध में बंद रहेंगे 3 शहर अजमेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने बताया- घटना के विरोध में शनिवार को अजमेर, पुष्कर और ब्यावर शहर बंद रहेंगे। बंद के दौरान केवल मेडिकल सुविधाएं, स्कूल वैन, बस और पेट्रोल पंप को छूट रहेगी। इससे पूर्व शुक्रवार शाम को वकीलों की ओर से अजमेर शहर में वाहन रैली निकाल बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया।

पुष्कर में होली फेस्टिवल नहीं होने देने की चेतावनी अजमेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने बताया- यदि मांगे पूरी नहीं होती हैं तो पुष्कर में होने वाला होली फेस्टिवल भी नहीं होने दिया जाएगा। शव मॉर्च्युरी में ही रहेगा और धरना जारी रहेगा। शनिवार सुबह 7 बजे से सभी एडवोकेट बंद करवाने के लिए निकलेंगे। अजमेर व्यापारिक महासंघ अध्यक्ष महेंद्र बंसल की ओर से भी बंद को समर्थन दिया गया है।

शुक्रवार को संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा और डीआईजी ओमप्रकाश के साथ वकीलों की बात हुई। सहमति नहीं बनने पर बंद की घोषणा की गई।

शुक्रवार को संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा और डीआईजी ओमप्रकाश के साथ वकीलों की बात हुई। सहमति नहीं बनने पर बंद की घोषणा की गई।

अधिकारियों के साथ वकील बैठे, बात नहीं बनी मॉर्च्युरी के बाहर धरने में अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद, किशनगढ़ और रेवेन्यू बार एसोसिएशन के वकील मौजूद रहे। हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डॉ. अरविंद खरे के चैंबर में संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा और डीआईजी ओमप्रकाश, एसपी वंदिता राणा के साथ वार्ता का दौर चला। इस दौरान मांगों पर सहमति नहीं बनी। इसके बाद वकीलों ने शाम 5 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था। शुक्रवार शाम तक जब सहमति नहीं बनी तो बार एसोसिएशन अजमेर के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने शनिवार को अजमेर, ब्यावर और पुष्कर शहर को बंद रखे जाने की घोषणा की।

सीनियर वकील की मौत की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह वकील अजमेर कोर्ट पहुंचे। यहां मौजूद लोगों और पुलिस को बाहर निकाल परिसर को बंद किया गया था।

सीनियर वकील की मौत की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार सुबह वकील अजमेर कोर्ट पहुंचे। यहां मौजूद लोगों और पुलिस को बाहर निकाल परिसर को बंद किया गया था।

मुकदमे को हत्या की धारा में कन्वर्ट किया सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया- पूर्व में हत्या का प्रयास और जानलेवा हमले में मामला दर्ज किया गया था। अब मौत के बाद मुकदमे को हत्या की धारा में बदल दिया गया है। 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 गाड़ियों (जीप, डीजे, पिकअप) को जब्त किया गया है।

वकील की हत्या की यह खबर भी पढ़िए…

अजमेर कोर्ट में हंगामा, वकीलों ने पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला:डीजे विवाद में एडवोकेट की मौत के बाद भड़के; कल अजमेर-पुष्कर और ब्यावर बंद का ऐलान

अजमेर में वकील की हत्या से गुस्साए एडवोकेट्स ने शुक्रवार सुबह कोर्ट में हंगामा किया। गुस्साए वकीलों ने कोर्ट परिसर से जबरन लोगों और पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल दिया। कोर्ट के अंदर की दुकानों को भी बंद करा दिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular