Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशवक्फ बिल के विरोध में भोपाल में धरना: सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड...

वक्फ बिल के विरोध में भोपाल में धरना: सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड में जुटेंगे लोग; मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड करेगा प्रदर्शन – Bhopal News


वक्फ बिल के विरोध में गुरुवार को भोपाल में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड प्रदर्शन करेगा। दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर यह प्रदर्शन होगा। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुटेंगे।

.

यह धरना सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर होगा। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल को पास करने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई। इसके बाद इसे लागू कर दिया गया। इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। भोपाल में शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन किए जाने की बात कही जा रही है।

दो घंटे का धरना, रैली नहीं निकालेंगे मेम्बर आमला, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद ने बताया, भोपाल में 2 घंटे का प्रदर्शन होगा। इसमें कोई झंडा, बैनर लगाने की मनाही है। न ही कोई रैली निकाली जाएगी।

भोपाल में काली पट्‌टी बांधकर पढ़ चुके नमाज इससे पहले वक्फ संशोधन बिल के विरोध में मुस्लिम समाज के सदस्यों ने बांह पर काली पट्‌टी बांधकर नमाज पढ़ी थी। रमजान के आखिरी शुक्रवार को नमाज में समाजजन शामिल हुए थे।

28 मार्च को भोपाल में मुस्लिम समाज के लोगों ने काली पट्‌टी बांधकर नमाज पढ़ी थी।

वक्फ बोर्ड के बिल में क्या? ग्राफिक्स के जरिए जानिए…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular