Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeझारखंडवक्फ बिल के विरोध में मेदिनीनगर में विरोध प्रदर्शन: जुमे की...

वक्फ बिल के विरोध में मेदिनीनगर में विरोध प्रदर्शन: जुमे की नमाज के बाद निकाला जुलूस, प्रशासन ने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था – Palamu News



प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

झारखंड के पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में शुक्रवार को वक्फ बिल के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद अंजुमन इस्लाहुल मुसेलमिन कमिटी पलामू और मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी मेदिनीनगर के संयुक्त नेतृत्व में जुलूस निकाला गया।

.

मेदिनीनगर के साथ चैनपुर के लोग भी जुलूस में शामिल हुए

प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनके हाथों में ‘मोदी तेरी मनमानी नहीं चलेगी’, ‘वक्फ संशोधन कानून वापस लो’ और ‘हमारा वक्फ हमारी पहचान’ जैसी तख्तियां थीं। मेदिनीनगर के साथ चैनपुर के लोग भी जुलूस में शामिल हुए।

पुलिस ने जुलूस से पहले शहर में फ्लैग मार्च किया

बंगाल में हुई हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। एएसपी राकेश कुमार, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद और दंडाधिकारी सदर सीओ अमरजीत बिल्होत्रा जवानों के साथ जुलूस के साथ चले। पुलिस ने जुलूस से पहले शहर में फ्लैग मार्च किया और ड्रोन से निगरानी की।

प्रतिनिधिमंडल ने उप विकास आयुक्त को राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा

जुलूस नूरी मस्जिद पहाड़ी मोहल्ला से शुरू होकर मदीना मस्जिद, लाल कोठ, छोटी मस्जिद और सतार सेठ चौक होते हुए अस्पताल चौक पहुंचा। वहां से छह मुहान में रोष प्रदर्शन किया गया। अंत में कचहरी रोड से होते हुए समाहरणालय पहुंचा। जिशान खान, मुन्ना खान, हाजी ललन और सन्नू सिद्दीकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद को राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular