Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
Homeबिहारवक्फ बिल पूरी तरह से जनकल्याणकारी- संतोष सुमन: मंत्री बोले- सभी...

वक्फ बिल पूरी तरह से जनकल्याणकारी- संतोष सुमन: मंत्री बोले- सभी जाति और धर्म के लोगों को होगा फायदा, परेशानी दूर की जाएगी – Jehanabad News


प्रदेश के लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार सुमन ने वक्फ बिल पर बयान दिया है। वो फिल्म सिटी को देखने के लिए जहानाबाद आए थे। उन्होंने कहा कि यह बिल पूरी तरह से जनकल्याणकारी है। इससे सभी जाति और धर्म के लोगों को फायदा मिलेगा।

.

मंत्री सुमन ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों को इस बिल से परेशानी हो रही है, उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बिल का विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

30 सीटों पर विजय के बाद एनडीए आगे

बिहार में एनडीए गठबंधन की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य का विकास हो रहा है। इसी कारण पिछले 19 सालों से जनता एनडीए को बहुमत दे रही है। लोकसभा चुनाव में 30 सीटों पर विजय के बाद 167 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए आगे रही है।

कुछ नेताओं के इस्तीफे के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कोई बड़े नेता पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने सीट बंटवारे पर भी स्पष्टता दी कि सभी दल मिलकर बैठेंगे और इस मुद्दे का समाधान करेंगे। जीतन राम मांझी की 20 सीटों की मांग पर उन्होंने कहा कि वे सिर्फ कार्यकर्ताओं से जन समर्थन की अपील कर रहे हैं, सीटों की मांग नहीं कर रहे।

मंत्री ने कहा कि इस बिल आने से विधानसभा के चुनाव में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular