पंकज केसरवानी | कौशांबी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वक्फ विधेयक को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट।
प्रयागराज परिक्षेत्र के आईजी प्रेम गौतम ने शुक्रवार को कौशांबी जिले का दौरा किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव और पुलिस बल के साथ सिराथू तहसील की कई मस्जिदों का निरीक्षण किया। संसद में वक्फ विधेयक पारित होने के बाद विपक्ष के विरोध को देखते हुए योगी सरकार सतर्क है। प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

आईजी ने सिराथू तहसील के सैनी, देवीगंज, लेहदरी और चाकवन क्षेत्र की मस्जिदों का दौरा किया। उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं और आम लोगों से बातचीत की। सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और शांति बनाए रखने की अपील की।

इस दौरान आईजी ने एसपी को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर डीएसपी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, थाना अध्यक्ष कोखराज चंद्रभूषण मौर्य, थाना अध्यक्ष कड़ाधाम धीरेंद्र सिंह और एलआईयू टीम के सदस्य मौजूद रहे।