उन्नावकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव में वक्फ संशोधन विधेयक 2023 के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने विरोध दर्ज कराया है। बुधवार को मौलाना फैज़ हसन साफ़वी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि यह विधेयक अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों का हनन करता है। वक्फ संपत्तियां सार्वजनिक कल्याण के लिए बनाई गई हैं। नए विधेयक से सरकार इन संपत्तियों पर हस्तक्षेप कर सकती है। इससे समुदाय में भारी असंतोष है।

मौलाना फैज़ हसन साफ़वी ने कहा कि वक्फ संपत्तियां अल्पसंख्यक समुदाय की धरोहर हैं। विधेयक को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें रखी गईं। पहली, विधेयक को तुरंत वापस लिया जाए। दूसरी, अल्पसंख्यक समुदाय से परामर्श कर समाधान निकाला जाए। तीसरी, वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। अगर विधेयक वापस नहीं लिया गया तो देशभर में आंदोलन किया जाएगा। उन्नाव में भी बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा। ज्ञापन सौंपते समय कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।